Hindi News Portal
राज्य

लखीमपुर खीरी कांड का मुख्य आरोपी केंद्रीय मंत्री का बेटा आशीष मिश्रा गिरफ्तार, SIT रविवार आज को कोर्ट में पेश कर सकते है

लखनऊ। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार कर लिया गया है। लखीमपुर हिंसा मामले में नामजद आरोपी आशीष मिश्रा को करीब 12 घंटे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पुछता की SIT रविवार सुबह को आशीष मिश्रा को कोर्ट में पेश कर सकती है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के फोन को जब्त कर लिया गया है।

सुत्रो से जानकारी मिली है कि आशीष मिश्रा SIT को जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। आशीष मिश्रा ने कस्टडी में पूछे गये कई सवालों के जवाब नहीं दिए। SIT आशीष मिश्रा को कल लखीमपुर जिला अदालत में पेश कर सकती है। आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी पर लखीमपुर खीरी मामले में पर्यवेक्षण समिति के अध्यक्ष DIG उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि लंबी पूछताछ के बाद हमने पाया कि वे (आशीष मिश्रा) सहयोग नहीं कर रहे, विवेचना में कई बातें बताना नहीं चाहते, इसलिए हम उन्हें गिरफ्तार कर रहे हैं, उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' के पुत्र आशीष मिश्रा 'मोनू' से लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में यहां पुलिस लाइन स्थित अपराध शाखा कार्यालय में पूछताछ की गई। पुलिस उप महानिरीक्षक (मुख्यालय) उपेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व वाली एसआईटी ने शनिवार को आशीष मिश्रा से पूछताछ की। वहीं मामले में बीते गुरुवार को दो लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद, पुलिस ने आशीष मिश्रा के घर के बाहर एक नोटिस चिपकाया था, जिसमें उन्हें एसआईटी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था। आशीष मिश्रा के खिलाफ तिकुनिया थाने में 304 ए, 302, 120बी, 338, 279, 147,148,149 के तहत संगीन धाराओं में मामला दर्ज है।
किसानों की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में आशीष मिश्रा का नाम शामिल है और उन्होंने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

10 October, 2021

एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सांसद रामचरण बोहरा को ई-मेल पर जान से मारने की धमकी,
लिखा- दिल्ली बहुत दूर है, रास्ते में जहां मिलोगे, तुम्हें वहीं मार देंगे
राजस्थान लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार आज समाप्त हो जाएगा ।
पहले चरण के 12 सीटों पर चुनाव होगे
कर्नाटक ; BJP नेता के महिला मंत्री को नींद नहीं आ रही तो एक्स्ट्रा पैग लगा लेना या.., विवादित बयान पर बव्वाल
मंत्री ने बीजेपी पर महिलाओं के अपमान का आरोप लगाया है
अखिलेश यादव ने भाजपा पर फिर साजिश करने का आरोप
गठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुमार को वोट देने की अपील की।