Hindi News Portal
खेल

पता नहीं चला नरसिंह के शरीर में ये पदार्थ कैसे आए'

हलवान नरसिंह यादव के डोपिंग मामले में नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) का फ़ैसला अब शनिवार या सोमवार को आएगा. गुरुवार को मामले में सुनवाई पूरी हो गई, लेकिन नाडा ने फ़ैसला नहीं सुनारियो ओलंबिक के लिए क्वालिफ़ाई करने के बाद जब हाल में नरसिंह का डोप टेस्ट पॉज़िटिव आया, तभी उनके ओलंपिक में भाग लेने पर सवालिया निशान लग गया. नाडा के वकील गौरंग कांथ ने गुरुवार को कहा कि सुनवाई के दौरान ये तय नहीं हो पाया है कि आख़िर उनके (नरसिंह यादव के) शरीर में प्रतिबंधित पदार्थ कैसे आए. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि अगर जुर्म साबित हो जाता है तो उन पर चार साल या दो साल की पाबंदी लग सकती है. बुधवार को ख़बर आई थी कि यादव 5 जुलाई को हुए दूसरे डोप टेस्ट में भी फ़ेल हो गए. ब उनके ओलिंपिक में भाग लेने की संभावनाएं बिल्कुल न के बराबर हो गई हैं. हालांकि नरसिंह यादव ख़ुद को बेगुनाह बताकर साज़िश की बात कह रहे हैं. नरसिंह ने आरोप लगाए हैं कि साज़िश के तहत उनके फूड सप्लीमेंट में प्रतिबंधित दवा मिलाई गई थी. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह शुरु से ही नरसिंह यादव का समर्थन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा है कि नरसिंह यादव के खाने में दवा मिलाने की बात सच है. उनके अनुसार सोनीपत कैंप में नरसिंह यादव के खाने में दवाई मिलाई गई थी. हालांकि इस बारे में सोनीपत के डीआईजी एचएस दून ने कहा है कि नरसिंह की शिकायत अभी महज़ एक आरोप है. उन्होंने कहा, ''हमने अब तक किसी को भी गिरफ़्तार नहीं किया है. आरोपी के ख़िलाफ़ केवल केस दर्ज हुआ है. हम कोई भी कार्रवाई करने से पहले इस मामले की छानबीन करेंगे.''
नरसिंह यादव ने 2015 में वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था. इसी जीत के साथ उन्होंने रियो ओलंपिक में 74 किग्रा वर्ग में क्वालिफ़ाई कर लिया था

29 July, 2016

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल