Hindi News Portal
धर्म

««««« आज का पंचांग »»»»»

🚩 सुप्रभातम् 🚩

 

कलियुगाब्द......................5118

विक्रम संवत्....................2073

शक संवत्.......................1938

रवि..........................दक्षिणायन

मास...............................श्रावण

पक्ष ...............................कृष्ण

तिथी...........................एकादशी

प्रातः 08.34 पर्यंत पश्चात द्वादशी

तिथि स्वामी........................रूद्र

नित्यदेवी..................निलपताका

सूर्योदय................05.57.34 पर

सूर्यास्त................07.09.45 पर

नक्षत्र...........................मृगशिरा

रात्रि 03.55 पर्यंत पश्चात आर्द्रा

योग..................................ध्रुव

प्रातः 10.47 पर्यंत पश्चात व्याघात

करण..............................बालव

प्रातः 08.34 पर्यंत पश्चात कौलव

ऋतु.................................वर्षा

दिन............................शनिवार

🇬🇧 आंग्ल मतानुसार :-

30 जुलाई सन 2016 ईस्वी ।

तिथी विशेष :-

कामिका एकादशी व्रत -

श्रावण मास की कृष्ण एकादशी का नाम कामिका है। उसके सुनने मात्र से वाजपेय यज्ञ का फल मिलता है। इस दिन शंख, चक्र, गदाधारी विष्णु भगवान का पूजन होता है, जिनके नाम श्रीधर, हरि, विष्णु, माधव, मधुसूदन हैं।

जो फल गंगा, काशी, नैमिषारण्य और पुष्कर स्नान से मिलता है, वह विष्णु भगवान के पूजन से मिलता है। जो फल सूर्य व चंद्र ग्रहण पर कुरुक्षेत्र और काशी में स्नान करने से, समुद्र, वन सहित पृथ्वी दान करने से, सिंह राशि के बृहस्पति में गोदावरी और गंडकी नदी में स्नान से भी प्राप्त नहीं होता वह भगवान विष्णु के पूजन से मिलता है।

जो मनुष्य श्रावण में भगवान का पूजन करते हैं, उनसे देवता, गंधर्व और सूर्य आदि सब पूजित हो जाते हैं। अत: पापों से डरने वाले मनुष्यों को कामिका एकादशी का व्रत और विष्णु भगवान का पूजन अवश्यमेव करना चाहिए। पापरूपी कीचड़ में फँसे हुए और संसाररूपी समुद्र में डूबे मनुष्यों के लिए इस एकादशी का व्रत और भगवान विष्णु का पूजन अत्यंत आवश्यक है। इससे बढ़कर पापों के नाशों का कोई उपाय नहीं है।

जो मनुष्य इस एकादशी के दिन भक्तिपूर्वक तुलसी दल भगवान विष्णु को अर्पण करते हैं, वे इस संसार के समस्त पापों से दूर रहते हैं। विष्णु भगवान रत्न, मोती, मणि तथा आभूषण आदि से इतने प्रसन्न नहीं होते जितने तुलसी दल से।

तुलसी दल पूजन का फल चार भार चाँदी और एक भार स्वर्ण के दान के बराबर होता है।

कामिका एकादशी की रात्रि को दीपदान तथा जागरण के फल का माहात्म्य चित्रगुप्त भी नहीं कह सकते। जो इस एकादशी की रात्रि को भगवान के मंदिर में दीपक जलाते हैं उनके पितर स्वर्गलोक में अमृतपान करते हैं तथा जो घी या तेल का दीपक जलाते हैं, वे सौ करोड़ दीपकों से प्रकाशित होकर सूर्य लोक को जाते हैं।

ब्रह्माजी कहते हैं कि हे नारद! ब्रह्महत्या तथा भ्रूण हत्या आदि पापों को नष्ट करने वाली इस कामिका एकादशी का व्रत मनुष्य को यत्न के साथ करना चाहिए। कामिका एकादशी के व्रत का माहात्म्य श्रद्धा से सुनने और पढ़ने वाला मनुष्य सभी पापों से मुक्त होकर विष्णु लोक को जाता है।

☸ शुभ अंक.............3

🔯 शुभ रंग..........काल

💮 खरीददारी के लिए समय :-

दोपहर 02.07 से 03.48 तक ।

👁‍🗨 राहुकाल :-

प्रात: 09.06 से 10.46 तक ।

🚦 दिशाशूल :-

पूर्वदिशा- यदि आवश्यक हो तो उड़द का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।

✡ चौघडिया :-

प्रात: 07.25 से 09.06 तक शुभ

दोप. 12.27 से 02.07 तक चंचल

दोप. 02.07 से 03.48 तक लाभ

दोप. 03.48 से 05.29 तक अमृत

सायं 07.09 से 08.29 तक लाभ

रात्रि 09.48 से 11.08 तक शुभ।

🎶 आज का मंत्र :-

।।ॐ पवनसुताय नमः ।।

⚜ आज का राशिफल :-

मेष :- नया परिचय भविष्य में आपके लिए हितकारी रहेगा। कार्य के प्रति समर्पण व परिश्रम आवश्यक है। कार्य व्यवसाय की गति उत्तम होगी।

वृष :- लाभकारी प्रेरणाएं मिलेंगी। सकारात्मक विचारों में वृद्धि होगी। यात्रा में सावधानी रखना चाहिए। क्रोध पर नियंत्रण रखें।

मिथुन :- विपरीत परिस्थिति के कामों में सफलता की संभावना बनेगी। पारिवारिक सुख में कमी आ सकती है। भावुकता में कोई भी निर्णय नहीं लें।

कर्क :- आजीविका के क्षेत्र में प्रगति के अवसरों के कारण आर्थिक निवेश बढ़ेगा। प्रतिस्पर्धा में आपकी विजय होगी। स्वाध्याय में रुचि रहेगी।

     

सिंह :- परिवार की समस्या से तनाव हो सकता है। विवाद को हल करने का साहस आएगा। शत्रुओं पर विजय प्राप्ति का योग है। संतान की प्रगति होगी।

कन्या :-

सामाजिक मांगलिक कामों से प्रतिष्ठा बढ़ेगी। मित्रों, भाइयों की मदद से लाभ होगा। धन-संपत्ति के मामले सुलझेंगे। योजनाएं फलीभूत होंगी।

तुला :-

व्यापार-व्यवसाय में श्रेष्ठ योग बनेंगे। आर्थिक कामों में आने वाली बाधाएं दूर होंगी। आलस्य बिलकुल नहीं करें। जरूरी वस्तु क्रय करेंगे।

वृश्चिक :- उत्साह व प्रयास आपके लिए सफलता प्रदान करेंगे। गृहस्थ जीवन का पूर्ण सहयोग मिलेगा। वाहन सावधानी से चलाएं। विरोधी नुकसान पहुँचाएंगे।

धनु :- व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। सरकारी कार्यों से लाभ होने के योग बनेंगे। शुभ कार्यों की अधिकता आपके लिए हितकर रह सकेगी।

मकर :- संघर्ष के कारण आपका अनुमान ठीक नहीं निकलेगा। सामाजिक कार्यों में सीमित रहें। आर्थिक हानि का योग है। व्यर्थ समय नष्ट न करें।

कुंभ :- धन की प्राप्ति के साथ प्रसिद्धिकारक योग भी बनेंगे। संतान के व्यवहार से कष्ट होगा। मकान की समस्या का हल निकलेगा। रुका पैसा मिलेगा।

मीन :- संतान की ओर से प्रगतिकारक सूचना मिलेगी। आपके कार्य की वृत्ति व्यावहारिक होने के साथ मानसिक श्रम प्रधान होना चाहिए। सावधानी व सतर्कता रखकर काम करें।

 ☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो |

     ।। 🐚 शुभम भवतु 🐚 ।।

 

30 July, 2016

चारधाम यात्रा के लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर रिकार्ड बनाया
पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया था
अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन 04-04-24 तारीख है।