Hindi News Portal
लाइफस्टाइल

135 रुपये में शोरूम से नीम की दातुन खरीद रहे और हम टूथपेस्ट खरीदते

नई दिल्लीः हम अपनी सभ्यता को छोड़कर विदेशी को अपना रहे परन्तु जिनकी हम नकल करते वोही अपनी चीजो अपना रहे इसीलिए औषधीय गुणों की खान वाली जिस नीम की दातुन को हम अपनी जिंदगी से दूर कर रहे उसे ही अमेरिका के लोग अपना रहे। यहां तक कि अमेरिका के माॉल्स व शोरूम में दातुन बिक रही। प्रकृति ने स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद उपयोगी चीजें हमारे आसपास गिफ्ट के रूप में दे रखीं हैं, मगर हम उन्हें संभालना तो दूर देखना भी पसंद नहीं कर रहे। जिस नीम की दातुन को हम अपने दैनिक जीवन से दूर करते जा रहे, उसी दातुन को अमेरिका के बड़े-बड़े मॉल्स अपने शोरूम में सजाए हुए हैं। यहां पैकिंग में शोकेस के रूप में रखी दातुनें आपको मिलेंगी। एक दातुन की कीमत होती है 135 रुपये। विश्वास नहीं होता तो खबर के साथ लगी तस्वीर देख सकते हैं।
औषधीय गुणों को समेटे नीम में एंटी बैक्टीरियल व एंटी फंगल प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। जिससे यूरोपीय देशों में नीम की दातुन की मांग बढ़ रही है। खास बात है कि अमेरिका में दो डॉलर यानी करीब 135 रुपये में एक दातुन मिल रही है। अमेजन पर दातुन बिक रही है।
चिकित्सा विशेषज्ञ बताते हैं कि खाना खाकर सोने के बाद सुबह जम हम उठते हैं, तब तक मुंह में बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं। जब हम नीम की दातुन करते हैं तो यह बैक्टीरिया का नाश कर देता है। साथ ही लार के रूप में नीम के अंश गले के रास्ते अंदर जाकर भी बैक्टीरिया का सफाया कर देते हैं। एशियाई देशों में गर्मी होने के कारण यहां उगने वाली नीम में औषधीय गुण ज्यादा पाए जाते हैं। यूरोप में ठंडी अधिक होने से नीम नहीं पैदा होती।

 

30 July, 2016

कम उम्र में ही त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी : हिना खान
हिना अक्सर सोशल मीडिया पर वर्कआउट रूटीन और स्किनकेयर टिप्स शेयर करते
पंजाब में बेटी के लिए लुटेरों से भिड़ गई मां, जान बचाकर भागे लुटेरे
अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया
नारायण मूर्ति ने 4 महीने के पोते को 240 करोड़ रुपए से अधिक के इंफोसिस शेयर गिफ्ट किए
नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति पिछले साल नवंबर में दादा-दादी बने,
अनंत अंबानी की बेशकीमती घड़ी देखकर मार्क जुकरबर्ग हैरान हुए
अन्ंत ने जो घड़ी पहनी है, वह Richard Mille की है,
पिता ने आईएएस बनी बेटी को आईपीएस दामाद के साथ हेलीकॉप्टर से विदाई की , दोनों यूपी में हैं तैनात
साल 2017 में हरियाणा के रोहतक से एमबीबीएस पूरी कर ली,