Hindi News Portal
व्यापार

फेसबुक अकाउंट है तो 10 मिनट में मिलेगा 1 लाख लोन

नई दिल्ली. युवाओं के लिए एक खुश-खबरी है कि उन्हें अब पैसों की कमी नहीं खलेगी, क्योंकि अब ऐसा मोबाइल एप आ गया है जो सिर्फ दस मिनट के अंदर ही लाख रूपए तक तुरंत लोन दे देता है। फिनटेक की नई पीढी की कंपनी यानी स्टार्टअप अर्लीसेलरी ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अपना परिचालन शुरू किया। सोशल एल्गोरिदम और मशीन इंटेलीजेंस पर आधारित अर्लीसैलरी एप बनाने वाली कंपनी का कहना है कि यह एप 10 मिनट के अंदर लोन देने का फैसला कर लेता है। इस एप के जरिये लोन लेने के लिए युवाओं को फेसबुक आईडी, पेन नम्बर, बैंक लॉग इन या स्टेटमेंट से खुद को सत्यापित करना होता है। उसके कुछ ही घण्टों में आवेदक के खाते में पैसा ट्रांसफर हो जाता है।
अर्लीसेलरी के सह संस्थापक अक्षय मेहरोत्रा का कहना है कि, 'यह एप शहरों में रहने वाले युवाओं को फ़ौरन मांग के हिसाब से अल्पकालिक लोन देता है। इससे पहले इस एप का पुणे और बेंगलुरु में परीक्षण हो चुका है। इस एप को पिछले पांच साल में डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इस एप को डाउनलोड कर चुके हैं। युवाओं के बीच जब चाहे तब कैश की सुविधा उपलब्ध कराने वाला यह अर्लीसेलरी एप काफी पॉपुलर हो रहा है।'
आपको बता दें अर्लीसैलरी एप से लोन पाने के लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना जरुरी होगा। इस एप के जरिए लोन लेने के लिए युवाओं को खुद को एप पर सत्यापित कराना होता है। लोन लेने के लिए युवाओं के पास अपनी फेसबुक आईडी होना जरुरी है। इसके अलावा पैन कार्ड, बैंक लॉग इन या स्टेटमेंट होना जरुरी है।
इसके साथ ही मेहरोत्रा ने कहा है कि, 'दिल्ली-एनसीआर सबसे तेजी से विकास करने वाला बाजार है। यहां बहुत से कामकाजी युवा है। यहां इस एप को लॉन्च करने के पीछे हमारा मकसद इन युवाओं को तुरंत कैश पहुंचाना है। इस एप के जरिए युवा 10 हजार से लेकर 1 लाख तक का लोन ले सकते हैं। जिसे 7 से 30 दिन के अंदर लौटाना पड़ता है। इस लोन पर 7 रुपए के हिसाब से ब्याज लगता है।'
साभार-आइआइएफएल

30 July, 2016

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 34% बढ़ा, ब्याज से होने वाली आमदनी में 24.5% का इजाफा
पहले वित्तीय वर्ष 2023 में 19 रुपए का लाभांश दिया था।
IBFAN की जांच से बड़ा खुलासा नेस्ले कम्पनी भारत में बेचे जाने वाले शिशु आहार में चीनी अधिक मिलाती है
यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में ऐसे प्रोडक्ट चीनी-मुक्त हैं।
समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”