Hindi News Portal
राज्य

देहरादून में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए नितिन गडकरी ने भाजपा का ”दृष्टि पत्र 2022” जारी किया

केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देहरादून में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का ”दृष्टि पत्र 2022” जारी किया। उन्होंतने कहा कि राज्या में स्वा स्य्ष् स‍ुविधाओं के विस्ताऔर के पार्टी के उद्देश्या के अनुरूप सरकार प्रत्येवक जिले में मेडिकल कॉलेज, मोबाइल अस्पधताल और डाइलेसिस केन्द्र् खोलेगी। नितिन गडकरी ने कहा कि चार धाम परियोजनाओं का विस्तापर किया जाएगा। मोक्ष धाम तीर्थ यात्रा के तहत वरिष्ठर नागरिकों को दस हजार रूपए तक की सब्सिडी दी जाएगी।

भारतीय जनता पार्टी ने अंतर्राष्ट्रीकय योग राजधानी हरिद्वार में वेद पाठशालाओं के लिए एक करोड रूपए के अनुदान की भी घोषणा की है। नितिन गडकरी ने कहा कि भाजपा सत्ताए में आयी तो पुलिस बल को उन्न त बनाकर कानून व्य वस्थाए में सुधार किया जाएगा। उन्होंगने कहा कि किसानों को आठ हजार रूपए की सहायता दी जाएगी और प्रत्येधक ब्लॉ क में किसान मंडियों की स्थाठपना की जाएगी। युवाओं के कौशल विकास के जरिए स्वयरोजगार और खेल सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

इस बीच, भाजपा के राष्ट्री य अध्योक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज केदारनाथ, चौबट्टाखाल और कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को संबोधित किया। जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि बजट में एक वर्ष के अंदर साठ लाख रोजगार उपलब्धर कराने का प्रावधान किया गया है। उन्होंसने कहा कि एक वर्ष में बीस हजार करोड रूपए की लागत से 25 हजार सडकों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंरने कहा कि प्रतिकूल मौसम से लोगों की जान बचाने के लिए उत्तउराखंड में एक वर्ष में ही तीन डोपलर रडार लगाए गए हैं।

जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने उत्तोराखंड को दिया जाने वाला विशेष श्रेणी बजट समाप्ता कर दिया था लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर राज्यी को विशेष श्रेणी के राज्योंर की सूची में शामिल किया। उन्हों ने कहा कि यदि विकास के लिए एक रूपया खर्च किया जा रहा है तो नब्बे पैसे केन्द्र सरकार और केवल 10 पैसे राज्या सरकार देगी। उन्हों ने कहा कि साठ किलोमीटर के रोपवे के निर्माण के लिए बजट में से उत्तखराखंड और हिमाचल दोनों राज्योंो को रोपवे विकास में मदद मिलेगी।

09 February, 2022

एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सांसद रामचरण बोहरा को ई-मेल पर जान से मारने की धमकी,
लिखा- दिल्ली बहुत दूर है, रास्ते में जहां मिलोगे, तुम्हें वहीं मार देंगे
राजस्थान लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार आज समाप्त हो जाएगा ।
पहले चरण के 12 सीटों पर चुनाव होगे
कर्नाटक ; BJP नेता के महिला मंत्री को नींद नहीं आ रही तो एक्स्ट्रा पैग लगा लेना या.., विवादित बयान पर बव्वाल
मंत्री ने बीजेपी पर महिलाओं के अपमान का आरोप लगाया है
अखिलेश यादव ने भाजपा पर फिर साजिश करने का आरोप
गठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुमार को वोट देने की अपील की।