Hindi News Portal
राज्य

उत्तर प्रदेश में दूसरे और गोवा तथा उत्तराखंड में एक ही चरण के मतदान के लिए प्रचार में तेजी

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की 55 विधानसभा सीटों के लिए 586 उम्मीदवार मैदान में हैं। 40 सदस्योंत वाली गोवा विधानसभा के लिए तीन सौ एक और उत्तराखंड में 70 सीटों के लिए 632 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं।
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को 55 विधानसभा क्षेत्रों में होगा, जिसमें नौ जिलों में अनुसूचित जाति के लिए नौ सीटें सुरक्षित हैं। इन जिलों में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा (जेपी नगर), मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, संभल (भीम नगर), बदायूं और शाहजहांपुर जिले शामिल हैं। इसके अलावा दो राज्यों गोवा और उत्तराखंड में एक ही चरण में मतदान एक साथ होगा।
उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण और पंजाब में एक ही चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज कर दिया है। विभिन्नर दलों के स्टार प्रचारक और प्रमुख नेता मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं। घर-घर जाकर प्रचार और वर्चुअल अपील भी की जा रही है। मणिपुर में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो रही हैं।
पहले चरण के लिए कल 11 जिलों में 58 विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक वोट डाले गए।
राज्य में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण और मणिपुर में पहले चरण के लिए आज शाम तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इस चरण के लिए उत्तर प्रदेश में कुल 718 जबकि मणिपुर में 175 नामांकन वैध पाए गए।
उत्तर प्रदेश में छठे चरण के साथ-साथ मणिपुर में दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए आज नामांकन भरने की आखिरी तारीख है। कल शाम तक उत्तर प्रदेश में 555 और मणिपुर में 87 नामांकन दाखिल किए गए। सोमवार को पर्चों की जांच की जाएगी। 16 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश के सातवें और अंतिम चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया कल अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो गई है। इस चरण के लिए पहले दिन केवल तीन उम्मी दवारों ने पर्चे भरे। 17 तारीख तक पर्चे भरे जा सकते हैं और 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 21 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।

11 February, 2022

ममता सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने 24,000 स्कूल टीचर्स की भर्ती रद्द की
2016 में पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी।
इंसानियत शर्मसार हुई पत्नी के सामने महिला रेप से किया , धर्म बदलने को भी मजबूर किया
शिकायत के आधार पर 7 लोगों पर मामला दर्ज
युपी मै मायावती को झटका बरेली से बसपा उम्मीदवार का पर्चा निरस्त हुआ ,
क्या कारण है जाने ।
प्रधानमंत्री की ही देन है कि कांग्रेस, सपा और बसपा सबको राम कहने के लिए मजबूर हुए : मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री बोले, देश की आस्था, सुरक्षा और विकास से वंचित रखने वालों को एक-एक वोट के लिए है तरसाना
एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।