Hindi News Portal
09 May, 2025
राज्य

कांग्रेस की हालत अजीब, कहती कुछ है करती कुछ और हैः शिवराजसिंह चौहान

देहरादून। मुझे कांग्रेस की दोमुंही नीति पर आश्चर्य हो रहा है। कांग्रेस के लोग पहले जिन जनरल बिपिन रावत जी को सड़क का गुंडा कहते थे, अब उनके कट आउट लेकर घूम रहे हैं। पहले भगवान राम के अस्तित्व को ही नकारते थे, उन्हें काल्पनिक बताते थे लेकिन अब राम-राम जप रहे हैं। राहुल गांधी जी त्रिपुण्ड लगा रहे हैं, जनेऊ पहन रहे हैं। प्रियंका जी गंगा स्नान कर रही हैं। मध्यप्रदेश में तो दिग्विजय सिंह राम धुन गा रहे हैं और कमलनाथ हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। यह निकृष्टता की पराकाष्ठा है। कांग्रेस की हालत अजीब हो गई है। वह कहती कुछ है करती कुछ और है। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने शुक्रवार को उत्तराखंड की लालकुआं, नैनीताल और यमुनोत्री विधानसभाओं में सभाओं को संबोधित करते हुए कही। मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री ने यमुनोत्री की सभा को हैलीकॉप्टर से ही संबोधित किया।
शूरवीरों के सम्मान में बनेगा सैन्य धाम
श्री चौहान ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और करोड़ों भारतवासियों की आस्था का केंद्र है। मैं जब भी यहां आता हूं नई ऊर्जा से भर जाता हूं। इस धरती ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत जैसे कई शूरवीर दिए हैं। चारधामों की इस पवित्रभूमि पर अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार पांचवा धाम सैन्य धाम बना रही है क्योंकि वीरों की अगर पूजा नहीं हुई तो वीरता बांझ हो जाएगी। यहां के शूरवीरों के सम्मान में बनने वाले इस सैन्य धाम का नाम जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाएगा।
चार धाम की बात करने वाले कांग्रेसी चार काम तो बता दें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस यहां चार धाम के बारे में चर्चा कर रही है। मैं इससे हैरत में हूं क्योंकि इन्होंने चार काम भी नहीं किए। इन्होंने 5 लाख परिवारों को 4 हजार रुपये देने की बात की थी। मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि अगर यह आप की नीति है तो छत्तीसगढ़ में आप की सरकार है, आपने कितने परिवारों को दे दिया? राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, वहां कितने परिवारों को दे दिया? पंजाब में आप की सरकार है, वहां कितने परिवारों को दे दिया? इन्होंने चार लाख युवाओं को रोजगार देने की बात की थी, मैं पूछना चाहता हूं कि राजस्थान में कितने युवाओं को रोजगार दिया? यह वही कांग्रेस है जिसने मध्यप्रदेश में 10 दिन में कर्ज माफी की बात की थी और एक धेला भी माफ नहीं किया। इसी कांग्रेस को अब स्वास्थ्य सुविधाओं की याद आ रही है। मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि 50 सालों में तुमने क्या किया?
राहुल गांधी के होते हुए कांग्रेस को किसी विरोधी की जरूरत नहीं
श्री चौहान ने कहा कि कल मुझे आश्चर्य हुआ। राहुल गांधी जी यहां आए थे। वो कहते हैं मैं किसी से डरता नहीं हूं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि तुम्हें डरा कौन रहा है भाई! श्री चौहान ने कहा कि राहुल बाबा संसद में बोल कर भाग जाते हैं जवाब सुनने की हिम्मत नहीं है उनमें। कई बार तो देश से कब भाग जाते हैं, इसका पता नहीं चलता है। देश की जनता को उनकी बातों पर हंसी आती है। उनकी सभाएं मनोरंजन सभाओं की तरह होती हैं, जिनमें कोई तथ्य नहीं, कोई तर्क नहीं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के होते हुए कांग्रेस को और किसी विरोधी की जरूरत नहीं है, क्योंकि सारे काम वही कर लेते हैं। उन्होंने पंजाब में अच्छी खासी चलती हुई सरकार का बंटाधार कर दिया है।
मोदी जी के मार्गदर्शन में बेहतर काम कर रहे हैं धामी जी
श्री चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सर्वोच्च नेता हैं श्रीमान नरेंद्र मोदी जी। हमारे प्रधानमंत्री जी मैन ऑफ आइडियाज हैं सुपर ह्यूमन हैं। मोदी जी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकारों ने जो किए हैं, वो काम मैं गिनाना नहीं चाहता, क्योंकि आप उनके साक्षी हैं और सभी काम आपके सामने हैं। चार धामों का विकास हो, ऑल वेदर रोड हो, रेल कनेक्टिविटी हो, इंटरनेट कनेक्टिविटी हो, पीने का पानी हो, कभी कांग्रेस की सरकारों के समय में इनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। श्री चौहान ने कहा कि हमारे युवा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में बहुत बेहतर काम कर रहे हैं। भाजपा सरकारों के काम के दम पर पिछली बार से ज्यादा सीटें लेकर उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनेगी और मैं पुष्कर धामी जी के शपथ ग्रहण समारोह में आऊंगा।

 

 

12 February, 2022

टॉयलेट सीट का फ्लश बटन दबाते ही तेज धमाके के साथ, आग निकलने से युवक घायल हुआ
झुलस ने से युवक की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
शिमला की संजौली मस्जिद पूरी तरह अवैध घोषित, अब तीन नही पूरी मस्जिद गिराई जाएगी
नगर निगम की स्वीकृति, प्रस्तुत नहीं की
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या,
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 लोग गिरफ्तार किया
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या,
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 लोग गिरफ्तार किया
पहलगाम हमला से कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर्यटन उद्योग पर वार 12,000 करोड़ के कारोबार पर संकट के बादल
आतंकी वारदात ने उस विकास यात्रा पर एक गंभीर ब्रेक लगा दिया है।