Hindi News Portal
राज्य

पांच राज्यों हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम के बाद में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया मै तेजी

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल ने उन्हें नई सरकार के गठन तक इस पद पर बने रहने को कहा है।

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने राज्‍यपाल गुरमीत सिंह को अपना त्‍याग पत्र सौंप दिया है। राज्‍यपाल ने उन्‍हें नए मुख्‍यमंत्री के शपथ ग्रहण करने तक कार्यवाहक मुख्‍यमंत्री के रूप में कार्य करते रहने को कहा है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री और  वरिष्ठ नेता पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान को राज्‍य में पार्टी विधायक दल का नेता चुनने के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है। वे विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिए जल्दी ही देहरादून पहुंचेंगे।  उधर, विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत पर भाजपा नेता और पार्टी कार्यकर्ता जश्‍न मना रहे हैं।

गोवा मंत्रिमंडल ने विधानसभा भंग करने का प्रस्‍ताव पारित किया है। मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि इसे सोमवार को राज्‍यपाल के पास भेजा जाएगा। उन्‍होंने बताया कि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल मंगलवार को समाप्‍त हो रहा है। श्री सावंत ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के केन्‍द्रीय प्रेक्षक सरकार गठन पर चर्चा के लिए जल्‍द गोवा पहुंच रहे हैं। वे नई सरकार के शपथ ग्रहण के बारे में फैसला करेंगे।

 

फ़ाइल फोटो 

मणिपुर में मुख्‍यमंत्री एन० बिरेन सिंह और उनके मंत्रिमंडल ने राज्‍यपाल ला० गणेशन को इस्‍तीफा सौंप दिया है। राज्‍यपाल ने नया मुख्‍यमंत्री नियुक्‍त होने तक उन्‍हें कार्यवाहक मुख्‍यमंत्री के रूप में कार्यभार सम्‍भालने को कहा है। इस बीच, राज्‍य में नई सरकार के संगठन सम्‍बंधी गतिविधियां तेज हो गई है। 60 सदस्‍यों की विधानसभा में 32 सीटे हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रेक्षकों के जल्‍द मणिपुर पहुंचने की आशा है। पार्टी के राज्‍य प्रभारी संबित पात्रा सरकार गठन के बारे में राष्‍ट्रीय नेताओं से बातचीत करने के लिए मणिपुर से रवाना हो चुके हैं।

11 March, 2022

लाखों वाहनचालक ध्यान दें … टोल प्लाजा की पर्ची महंगी हुई , 1 अप्रैल से नई दरें लागू
करीब तीन लाख वाहन चालकों पर असर पड़ेगा।
कर्नाटक मै सूखे पर सियासत केन्द्र से पैसा नहीं मिलने का आरोप, केंद्रीय वित्त मंत्री बोलीं- एक-एक पैसा दे दिया गया है
सिद्धारमैया ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला ,UP मदरसा बोर्ड एक्ट 2004 असंवैधानिक करार दिया
उत्तर प्रदेश में लगभग 25 हजार मदरसे हैं
अकाली-भाजपा में जल्द हो सकता है गठबंधन का ऐलान, सीट बटवारे को लेकर मंथन
दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं
चुनाव आयोग ने 24 घंटे के अंदर बंगाल के डीजीपी को फिर बदला, अब संजय मुखर्जी को कमान
आयोग ने राज्य सरकार से उसके बदले तीन नाम मांगे थे