Hindi News Portal
09 May, 2025
राज्य

योगी कैबिनेट पहली बैठक का फैसला, नि:शुल्क पीएम अन्न योजना की अवधि 3 महिने और बढ़ाई

लखनऊ। नई योगी सरकार बनने के बाद शनिवार को कैबिनेट की पहलीबैठक मै मुख्यम्ंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की एक बडा फैसला लिया है कि गरीबो को नि:शुल्क मिलने वाला अनाज को और तीन महिने के लिये और बढाने का फैसला लिया गया है । इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारो से चर्चा करते हुऐ उन्होंने कहा कि कैबिनेट का पहला फैसला गरीब जनता के हित में लिया है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पीएम अन्न योजना की अवधि 3 माह तक बढ़ाई जा रही है। योगी ने कहा कि यह निर्णय यूपी की 15 करोड़ जनता को सपर्मित है।

योगी ने कहा कि कोरोना कालखंड में मोदीजी ने देश के हर नागरिक के लिए प्रधानमंत्री अन्न योजना शुरू की थी, जिसमें देश के 80 करोड़ जनता लाभ ले रही थी। अप्रैल 2020 से मार्च 2022 तक इस योजना का लाभ ले रही थी। इन 15 महीनों तक इस योजना का लाभ देशभर में सभी क करीब 15 माह तको प्राप्त हुआ। यूपी सरकार ने भी अपने प्रदेश के अंत्योदय के लाभार्थियों के लिए एक योजना अपनी ओर से शुरू की थी।

मार्च—अप्रैल 2020 में तीन माह के लिए इसे लागू किया था। 2021 में पहले तीन माह यानी मई जून जुलाई इन तीन माह तक इसे शुरू किया था। यह योजना मार्च 2022 तक की थी। इसमें अंत्योदय को 5 किलो खाद्यान्न प्राप्त होता है। राज्य शासन ने इसके साथ ही हर परिवार को एक किलो दाल, 1 केजी तेल, आयाडीन नमक 1 किलो भी मुहैया कराया था। इसके साथ ही अंत्योदय परिवारों को 1 किलो चीनी भी प्रदान की गई थी। यह योजना मार्च 2022 तक ही थी। कैबिनेट ने यह पहला बडा फैसला लिया है कि इस योजना को अगले तीन माह के लिए और बढाया गया है

 

फ़ाइल फोटो 

26 March, 2022

टॉयलेट सीट का फ्लश बटन दबाते ही तेज धमाके के साथ, आग निकलने से युवक घायल हुआ
झुलस ने से युवक की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
शिमला की संजौली मस्जिद पूरी तरह अवैध घोषित, अब तीन नही पूरी मस्जिद गिराई जाएगी
नगर निगम की स्वीकृति, प्रस्तुत नहीं की
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या,
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 लोग गिरफ्तार किया
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या,
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 लोग गिरफ्तार किया
पहलगाम हमला से कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर्यटन उद्योग पर वार 12,000 करोड़ के कारोबार पर संकट के बादल
आतंकी वारदात ने उस विकास यात्रा पर एक गंभीर ब्रेक लगा दिया है।