Hindi News Portal
राज्य

योगी कैबिनेट पहली बैठक का फैसला, नि:शुल्क पीएम अन्न योजना की अवधि 3 महिने और बढ़ाई

लखनऊ। नई योगी सरकार बनने के बाद शनिवार को कैबिनेट की पहलीबैठक मै मुख्यम्ंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की एक बडा फैसला लिया है कि गरीबो को नि:शुल्क मिलने वाला अनाज को और तीन महिने के लिये और बढाने का फैसला लिया गया है । इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारो से चर्चा करते हुऐ उन्होंने कहा कि कैबिनेट का पहला फैसला गरीब जनता के हित में लिया है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पीएम अन्न योजना की अवधि 3 माह तक बढ़ाई जा रही है। योगी ने कहा कि यह निर्णय यूपी की 15 करोड़ जनता को सपर्मित है।

योगी ने कहा कि कोरोना कालखंड में मोदीजी ने देश के हर नागरिक के लिए प्रधानमंत्री अन्न योजना शुरू की थी, जिसमें देश के 80 करोड़ जनता लाभ ले रही थी। अप्रैल 2020 से मार्च 2022 तक इस योजना का लाभ ले रही थी। इन 15 महीनों तक इस योजना का लाभ देशभर में सभी क करीब 15 माह तको प्राप्त हुआ। यूपी सरकार ने भी अपने प्रदेश के अंत्योदय के लाभार्थियों के लिए एक योजना अपनी ओर से शुरू की थी।

मार्च—अप्रैल 2020 में तीन माह के लिए इसे लागू किया था। 2021 में पहले तीन माह यानी मई जून जुलाई इन तीन माह तक इसे शुरू किया था। यह योजना मार्च 2022 तक की थी। इसमें अंत्योदय को 5 किलो खाद्यान्न प्राप्त होता है। राज्य शासन ने इसके साथ ही हर परिवार को एक किलो दाल, 1 केजी तेल, आयाडीन नमक 1 किलो भी मुहैया कराया था। इसके साथ ही अंत्योदय परिवारों को 1 किलो चीनी भी प्रदान की गई थी। यह योजना मार्च 2022 तक ही थी। कैबिनेट ने यह पहला बडा फैसला लिया है कि इस योजना को अगले तीन माह के लिए और बढाया गया है

 

फ़ाइल फोटो 

26 March, 2022

लाखों वाहनचालक ध्यान दें … टोल प्लाजा की पर्ची महंगी हुई , 1 अप्रैल से नई दरें लागू
करीब तीन लाख वाहन चालकों पर असर पड़ेगा।
कर्नाटक मै सूखे पर सियासत केन्द्र से पैसा नहीं मिलने का आरोप, केंद्रीय वित्त मंत्री बोलीं- एक-एक पैसा दे दिया गया है
सिद्धारमैया ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला ,UP मदरसा बोर्ड एक्ट 2004 असंवैधानिक करार दिया
उत्तर प्रदेश में लगभग 25 हजार मदरसे हैं
अकाली-भाजपा में जल्द हो सकता है गठबंधन का ऐलान, सीट बटवारे को लेकर मंथन
दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं
चुनाव आयोग ने 24 घंटे के अंदर बंगाल के डीजीपी को फिर बदला, अब संजय मुखर्जी को कमान
आयोग ने राज्य सरकार से उसके बदले तीन नाम मांगे थे