Hindi News Portal
धर्म

««« आज का पंचांग »»»

    🌞 सुप्रभातम् 🌞

कलियुगाब्द................5118

विक्रम संवत्..............2073

शक संवत्.................1938

रवि....................दक्षिणायन

मास........................श्रावण

पक्ष..........................कृष्ण

तिथी..................अमावस्या

रात्रि 02.14 पर्यंत पश्चात प्रतिपदा

तिथि स्वामी...........विश्वदेव

नित्यदेवी....................चित्रा

सूर्योदय..........05.58.01 पर

सूर्यास्त..........07.07.13 पर

नक्षत्र.........................पुष्य

रात्रि 01.52 पर्यंत पश्चात अश्लेशा

योग.........................सिद्धि

रात्रि 01.32 पर्यंत पश्चात व्यतिपात

करण.....................चतुष्पद

ऋतु............................वर्षा

दिन......................मंगलवार

🇧 आंग्ल मतानुसार :-

02 अगस्त सन 2016 ईस्वी |

☸ शुभ अंक............2

🔯 शुभ रंग............लाल

💮 अभिजीत मुहूर्त :

प्रात: 12.02 से 12.50 तक ।  

👁‍🗨 राहुकाल :

अपराह्न 03.48 से 05.26 तक ।

🚦 दिशाशूल :-

उत्तरदिशा -

यदि आवश्यक हो तो गुड़ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।

✡ चौघडिया :-

प्रात: 09.17 से 10.55 तक चंचल

प्रात: 10.55 से 12.32 तक लाभ

दोप. 12.32 से 02.10 तक अमृत

दोप. 03.48 से 05.26 तक शुभ

रात्रि 08.26 से 09.48 तक लाभ ।

🎶 आज का मंत्र :-

।। ॐ धेर्ये नम: ।।

⚜ आज का राशिफल :-

मेष :- आपकी बुद्धिमत्ता सामाजिक सम्मान दिलाएगी। कार्य-व्यवसाय में लाभ होने की संभावना है। दांपत्य जीवन में अनुकूलता रहेगी।

वृष :-सुकर्मों के लाभकारी परिणाम मिलेंगे। सामाजिक समारोहों में भाग लेंगे। शत्रुओं से सावधान रहें। योजनाएं फलीभूत होंगी।

मिथुन :-आलस्य से बचकर रहें। किसी के भरोसे न रहकर अपना कार्य स्वयं करें। महत्वपूर्ण कार्यों में हस्तक्षेप से नुकसान की आशंका है।

कर्क :- नौकरी में पदोन्नति के योग हैं। अच्छे लोगों से भेंट होगी जो आपके हितचिंतक रहेंगे। व्यापार-नौकरी में लाभ होगा। परिवार की मदद मिलेगी।

सिंह :-यात्रा का शुभ योग होने के साथ ही कठिन कार्य में भी सफलता मिल सकेगी। रिश्तेदारों से संपत्ति संबंधी विवाद हो सकता है।

कन्या :-आपके कार्यों को समाज में प्रशंसा मिलेगी। मन में उत्साह रहेगा, जिससे कार्य की गति बढ़ेगी। खर्चों में कमी करें। कानूनी विवाद निपटेंगे।

तुला :- भागीदारी में आपके द्वारा लिए गए निर्णयों से लाभ होगा। रचनात्मक अथवा व्यापारिक कार्यों से श्रीवृद्धि होगी। नवीन योजनाओं से लाभ होगा।

वृश्चिक :-व्यापार-व्यवसाय मध्यम रहेगा। परिवार में तनाव रहेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रह सकती है। परोपकार में रुचि बढ़ेगी।

धनु :-संतान की आजीविका संबंधी समस्या का हल निकलेगा। किसी शुभचिंतक से मेल-मुलाकात का हर्ष होगा। लापरवाही से काम न करें।

मकर :-व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। सश्रम किए गए कार्य पूर्ण होंगे। पारिवारिक कष्ट एवं समस्याओं का अंत संभव है। आय से अधिक व्यय न करें। 

कुंभ :-आकस्मिक लाभ होगा। निकटजनों की प्रगति से मन में प्रसन्नता रहेगी। परिश्रम से स्वयं के कार्यों में भी शुभ परिणाम आएंगे।

मीन :-पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ने से व्यस्तता बढ़ेगी। कार्य में नवीनता के भी योग हैं। संतान के व्यवहार से समाज में सम्मान बढ़ेगा।

☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।

☯ आज मंगलवार है अपने नजदीक के मंदिर में संध्या 7 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में अवश्य सम्मिलित होवें |

।। 🐚 शुभम भवतु 🐚 ।।

 

02 August, 2016

चारधाम यात्रा के लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर रिकार्ड बनाया
पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया था
अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन 04-04-24 तारीख है।