Hindi News Portal
09 May, 2025
देश

पुलवामा में लश्कर के तीन आतंकी ढेर, 24 घंटे में सुरक्षाबलों का घाटी में दूसरा सफल ऑपरेशन

नई दिल्ली ,24 , दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीनों आतंकवादी मारे गये हैं। सुरक्षा बलों के आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। दक्षिणी कश्मीर में पिछले 24 घंटे में आतंकियों के खिलाफ यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले शनिवार को भी सुरक्षाबलों ने जैश के दो पाकिस्तानी आतंकी मार गिराए थे। कश्मीर में सुरक्षाबलों का यह ऑपरेशन काफी अहम माना जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सेना और पुलिस ने पुलवाम जिले के पाहू में घेराबंदी की और आतंकियों का तलाशी अभियान छेड़ा। सुरक्षाबलों की टीम को पाहू इलाके में कुछ संदिग्ध गतिविधियां नजर आई। इसके बाद टीम ने छिपे आतंकियों पर गोलियां चलानी शुरू की। जवाब में भी आतंकियों की ओर से गोलीबारी की गई।
काफी देर तक चले ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षा बलों के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। पाहू इलाके में आतंकियों के खिलाफ यह ऑपरेशन काफी अहम माना जा रहा है।
24 घंटे में सुरक्षाबलों के दो ऑपरेशन
दक्षिणी कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले शनिवार को कुलगाम जिले के मिरहमा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद समूह के दो पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गये थे।

 

25 April, 2022

ऐसी जिम्मेदाराना कार्रवाई के लिए हम आगे भी पूरी तरह तैयार हैं।": राजनाथ
देश की संप्रभुता की रक्षा में किसी भी हद तक जा सकते हैं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड दौरा टला, 10 मई को प्रस्तावित पूर्वी क्षेत्रीय अंतरराज्यीय परिषद की बैठक स्थगित
बैठक की नई तारीख बाद में तय की जाएगी।
हमारी कार्रवाई उकसावे वाली नहीं, पहलगाम आतंकी हमले का जवाब : विदेश मंत्रालय
पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवादियों का बचाव किया।
ऑपरेशन सिंदूर : कसाब और हेडली की ट्रेनिंग सेंट्रर , भारतीय सेना ने मिट्टी में मिला दिया
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एयर स्ट्राइक से जुड़ी एक क्लिप भी दिखाई गई
ऑपरेशन सिंदूर : भारत के एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान सहमा , आसमान में भी सन्नाटा
पाकिस्तान ने कमोबेश सभी उड़ानें रद्द कर दीं।