Hindi News Portal
देश

पुलवामा में लश्कर के तीन आतंकी ढेर, 24 घंटे में सुरक्षाबलों का घाटी में दूसरा सफल ऑपरेशन

नई दिल्ली ,24 , दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीनों आतंकवादी मारे गये हैं। सुरक्षा बलों के आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। दक्षिणी कश्मीर में पिछले 24 घंटे में आतंकियों के खिलाफ यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले शनिवार को भी सुरक्षाबलों ने जैश के दो पाकिस्तानी आतंकी मार गिराए थे। कश्मीर में सुरक्षाबलों का यह ऑपरेशन काफी अहम माना जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सेना और पुलिस ने पुलवाम जिले के पाहू में घेराबंदी की और आतंकियों का तलाशी अभियान छेड़ा। सुरक्षाबलों की टीम को पाहू इलाके में कुछ संदिग्ध गतिविधियां नजर आई। इसके बाद टीम ने छिपे आतंकियों पर गोलियां चलानी शुरू की। जवाब में भी आतंकियों की ओर से गोलीबारी की गई।
काफी देर तक चले ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षा बलों के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। पाहू इलाके में आतंकियों के खिलाफ यह ऑपरेशन काफी अहम माना जा रहा है।
24 घंटे में सुरक्षाबलों के दो ऑपरेशन
दक्षिणी कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले शनिवार को कुलगाम जिले के मिरहमा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद समूह के दो पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गये थे।

 

25 April, 2022

आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में NIA का बड़ा एक्शन, श्रीनगर में 9 जगहों पर छापेमारी
पाक कनेक्शन का पता लगाने के लिए छापेमारी की
अरविंद केजरीवाल को झटका, जमानत के लिए लगी याचिका खारिज,
याचिकाकर्ता पर 75 हजार रुपए जुर्माना लगा
सुप्रीम कोर्ट से बाबा रामदेव को फिर झटका, योग शिविर के लिए सर्विस टैक्स चुकाना होगा
ट्रस्ट ने शिविर में प्रवेश शुल्क दान के रूप में एकत्र किया।
चुनाव के दौरान यात्राओं की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें : सुप्रीम कोर्ट
चुनाव अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना जुलूस या सार्वजनिक बैठक का आयोजन नहीं कर सकेगा
लोकसभा चुनाव 2024 - पहले चरण की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 19 अप्रैल को होगा मतदान
96.8 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे