Hindi News Portal
09 May, 2025
देश

जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र और विकास जमीनी स्तर पर पहुंच रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर में बीस हजार करोड़ रुपये लागत की विविध विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी। सांबा जिले में पल्ली पंचायत से देश भर की सभी ग्राम सभाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से जम्मू-कश्मीर में विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन का प्रतीक है कि आज कश्मीर में पंचायतीराज दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार की सभी योजनाएं अब घाटी में लागू की जा रही है। लोग अब इन योजनाओं का लभा उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कशमीर में वर्षों से जिन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिला, वह भी अब आरक्षण का लाभ ले रहे हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के तीन खण्डों की आधारशिला भी रखीं। इसे साढ़े सात हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किया जा रहा है। उन्होंने सांबा में 108 जन औषधि केन्द्रों के साथ पल्ली गांव में पांच सौ किलो वाट के सौर बिजली संयंत्र का भी उद्घाटन किया। उन्होंने बनिहाल काजीगुंड सड़क सुरंग का उद्घाटन भी किया। इस पर तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है। करीब साढ़े आठ किलोमीटर लम्बी इस सुरंग से बनिहाल और काजीगुंड के बीच की दूरी 16 किलोमीटर कम हो जाएगी और यात्रा में डेढ़ घंटे की बचत होगी। प्रधानमंत्री ने साढ़े आठ सौ मेगावाट रैटल हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट और 540 मेगावाट क्वार हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट की भी आधारशिला रखी, जो किश्तवाड़ जिले में चेनाब नदी पर बनाए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने अमृत सरोवर पहल का शुभारंभ भी किया। इसका उद्देश्य देश के प्रत्येक जिले में 75 जल निकायों का विकास करना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य जम्मू-कश्मीर को ऐसी सड़क से जोड़ना है जो सभी मौसम के लिए अनुकूल हो। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब देवी कन्याकुमारी एक ही सड़क से वैष्णो देवी से जुड़ जाएगी।

25 April, 2022

ऐसी जिम्मेदाराना कार्रवाई के लिए हम आगे भी पूरी तरह तैयार हैं।": राजनाथ
देश की संप्रभुता की रक्षा में किसी भी हद तक जा सकते हैं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड दौरा टला, 10 मई को प्रस्तावित पूर्वी क्षेत्रीय अंतरराज्यीय परिषद की बैठक स्थगित
बैठक की नई तारीख बाद में तय की जाएगी।
हमारी कार्रवाई उकसावे वाली नहीं, पहलगाम आतंकी हमले का जवाब : विदेश मंत्रालय
पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवादियों का बचाव किया।
ऑपरेशन सिंदूर : कसाब और हेडली की ट्रेनिंग सेंट्रर , भारतीय सेना ने मिट्टी में मिला दिया
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एयर स्ट्राइक से जुड़ी एक क्लिप भी दिखाई गई
ऑपरेशन सिंदूर : भारत के एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान सहमा , आसमान में भी सन्नाटा
पाकिस्तान ने कमोबेश सभी उड़ानें रद्द कर दीं।