Hindi News Portal
राज्य

मेरठ में बड़ी कार्रवाई : एक साथ 16 स्थानों पर गरजे 16 बुलडोजर, ढहाए गए अवैध निर्माण

मेरठ , मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) का ध्वस्तीकरण अभियान सोमवार को तेजी से चला। दूसरी बार शहर भर में एक साथ 16 स्थानों पर अभियान चला। सभी पर एक-एक बुलडोजर तैनात करके अवैध निर्माणों को ढहाया गया। इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था पहले ही कर ली गई थी। एमडीए की लंबी समय से शहर के अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने का अभियान चल रहा है। इस बीच मेरठ विकास प्राधिकरण के सचिव चंद्रपाल तिवारी ने बताया कि इस तरह का अभियान अभी चलता रहेगा।खैरनगर में गगन चावला और एवं आशुतोष का आवासीय मकान तोड़ा गया। नूर नगर रोड पर द्वारकापुरी के सामने इस्लामुद्दीन द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में बाउंड्री वॉल साइड ट कार्यालय आदि ढहाए गए। बाजोट लिसाड़ी मार्ग पर अकबर के व्यवसायिक निर्माण को तोड़ा गया। भूड़बराल में रमेश एनक्लेव के पास अवैध कॉलोनी पर कार्यवाही हुई। यहां भी बाउंड्री वाल समेत कई निर्माण तोड़े गए। सिखेड़ा रोड पर राजीव पुंडीर अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला। शोभित विश्वविद्यालय के पास संदीप और बल्लू द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण हुआ।सरधना रोड पर वेदनाथ यादव की अवैध कॉलोनी में बाउंड्री वाल व साइट कार्यालय तोड़े गए। रुड़की रोड लाला मोहम्मदपुर गांव में रियाज खान द्वारा विकसित की जा रही है अवैध कॉलोनी में बुलडोजर ने तबाही मचाई। लखवाया कवि नगर में राकेश दीवान कि अवैध कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण हुआ। काईट स्कूल के पास सुमित बैसला, बृजेश सिंह द्वारा विकसित की जा रही कॉलोनी में सड़क उखाड़ दी गई खंबे तोड़े गए और बाउंड्री वाल ध्वस्त कर दिए गए। वेदव्यास पुरी में तेल डिपो के पास अवैध रूप से विकसित की जा रही है कॉलोनी ध्वस्त की गई। यह कॉलोनी विनोद शर्मा द्वारा विकसित की जा रही थी।जसवंत शुगर मिल के पास अमित गर्ग की दुकानें हैं ढहाई गईं। अब्दुल्लापुर में पार्क की जमीन को कब्जा करके उस में अवैध कॉलोनी के लिए साइट कार्यालय बनाने पर उसे ध्वस्त कर दिया गया यह निर्माण मनोज जैन द्वारा किया जा रहा था। अलीपुर रिजवाना में हाजी निसार व हाजी इरशाद द्वारा विकसित की जा रही है अवैध कॉलोनी पर भी बुलडोजर चला। गांव दतावली में गगन मित्तल के अवैध निर्माण को ढहाया गया। सचिव चंद्रपाल तिवारी ने बताया कि इस तरह का अभियान अभी चलता रहेगा।

10 May, 2022

मलयालम चैनल के कैमरामैन की शुटिंग के दौरान जंगली हाथी के कुचला ने से मौत
रिपोर्टर और वाहन चालक जान बचाकर भागने में कामयाब रहे।
प्रधानमंत्री का जाना तय है, देश की जनता तानाशाही सरकार को हटाना चाह रही -तेजस्वी
तीसरे चरण के चुनाव में हमारी स्थिति बहुत अच्छी है
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल: पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का दावा, कांग्रेस सरकार ने पुलिस के जरिए 25 हजार पेन ड्राइव बांटी
दोषियों को बिना किसी समझौते के दंडित किया जाना चाहिए
यूपी में दो वकीलों ने पसंदीदा उम्मीदवारों पर दो लाख रुपये का दांव लगाया
दोनों वकीलो के बीच 10 रुपये के स्टांप पर करार हुआ है।
पूर्व PM देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना को हिरासत में लिए सेक्स स्कैंडल में घिरे पोते प्रज्वल को ब्लूकॉर्नर नोटिस की तैयारी
एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ अपहरण का नया मामला दर्ज किया था ।