Hindi News Portal
राज्य

इंदिरानगर में झाड़ू लगने के बाद भी महापौर को मिली गंदगी

लखनऊ 11 मई महापौर संयुक्ता भाटिया ने इंदिरानगर वार्ड में सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने सफाई व्यवस्था में लापरवाही पाए जाने पर कार्यदायी संस्था स्वच्छकार विकास सेवा संस्थान को निलंबित कर दिया। इसके साथ हो मुंशीपुरवा गांव में नालियों के निर्माण में खराब गुणवत्ता की शिकायत पर नमूना सील कर जांच के लिए भिजवाया।महापौर संयुक्ता भाटिया ने इंदिरानगर वार्ड के अरविंदो पार्क पहुंच कर अफसरों को बुलाया। इसके पश्चात महापौर ने सेक्टर-13 में नाली सफाई का निरीक्षण किया। यहां झाड़ू लगने के बाद भी डस्ट और मिट्टी सडक़ पर जमा थी। इस पर महापौर ने एसएफआइ को झाड़ू सही से लगवाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात महापौर ने मुंशीपुलिया चौराहे पर शौचालय का निरीक्षण किया और शौचालय की सफाई के निर्देश दिये।जब महापौर मुंशीपुरवा गांव पहुंची तो लोगों ने नाली निर्माण में गुणवत्ता की शिकायत की। महापौर ने मौके पर अवर अभियंता सुरेश शर्मा को तलब किया। सुरेश शर्मा ने बताया कि कार्य डूडा से कार्य कराया जा रहा है। महापौर ने कहा कि इसका सै पल लेकर जांच ले लिए भिजवाईये। रिपोर्ट आने बाद वह स्वयं कार्रवाई करायेंगी। इसके पश्चात महापौर ने सेक्टर-डी सरस्वती विद्या मंदिर के पास, सेक्टर-12 कोहिनूर प्लाजा, भागीरथी पार्क, बी ब्लॉक और इरम कॉन्वेंट कॉलेज के पास सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। यहां पर महापौर को नालियां कूड़े से लबालब मिलीं। यहां पर समस्त मोहल्लों का हाल यही था। इस पर महापौर ने सुपरवाइजर अनिल को कड़ी फटकार लगाई। महापौर ने जोनल सेनेटरी अफसर राकेश पर भी नाराजगी जाहिर की और सफाई कराकर फोटो भेजने के निर्देश दिए।

 

12 May, 2022

ममता सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने 24,000 स्कूल टीचर्स की भर्ती रद्द की
2016 में पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी।
इंसानियत शर्मसार हुई पत्नी के सामने महिला रेप से किया , धर्म बदलने को भी मजबूर किया
शिकायत के आधार पर 7 लोगों पर मामला दर्ज
युपी मै मायावती को झटका बरेली से बसपा उम्मीदवार का पर्चा निरस्त हुआ ,
क्या कारण है जाने ।
प्रधानमंत्री की ही देन है कि कांग्रेस, सपा और बसपा सबको राम कहने के लिए मजबूर हुए : मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री बोले, देश की आस्था, सुरक्षा और विकास से वंचित रखने वालों को एक-एक वोट के लिए है तरसाना
एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।