Hindi News Portal
09 May, 2025
राज्य

इंदिरानगर में झाड़ू लगने के बाद भी महापौर को मिली गंदगी

लखनऊ 11 मई महापौर संयुक्ता भाटिया ने इंदिरानगर वार्ड में सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने सफाई व्यवस्था में लापरवाही पाए जाने पर कार्यदायी संस्था स्वच्छकार विकास सेवा संस्थान को निलंबित कर दिया। इसके साथ हो मुंशीपुरवा गांव में नालियों के निर्माण में खराब गुणवत्ता की शिकायत पर नमूना सील कर जांच के लिए भिजवाया।महापौर संयुक्ता भाटिया ने इंदिरानगर वार्ड के अरविंदो पार्क पहुंच कर अफसरों को बुलाया। इसके पश्चात महापौर ने सेक्टर-13 में नाली सफाई का निरीक्षण किया। यहां झाड़ू लगने के बाद भी डस्ट और मिट्टी सडक़ पर जमा थी। इस पर महापौर ने एसएफआइ को झाड़ू सही से लगवाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात महापौर ने मुंशीपुलिया चौराहे पर शौचालय का निरीक्षण किया और शौचालय की सफाई के निर्देश दिये।जब महापौर मुंशीपुरवा गांव पहुंची तो लोगों ने नाली निर्माण में गुणवत्ता की शिकायत की। महापौर ने मौके पर अवर अभियंता सुरेश शर्मा को तलब किया। सुरेश शर्मा ने बताया कि कार्य डूडा से कार्य कराया जा रहा है। महापौर ने कहा कि इसका सै पल लेकर जांच ले लिए भिजवाईये। रिपोर्ट आने बाद वह स्वयं कार्रवाई करायेंगी। इसके पश्चात महापौर ने सेक्टर-डी सरस्वती विद्या मंदिर के पास, सेक्टर-12 कोहिनूर प्लाजा, भागीरथी पार्क, बी ब्लॉक और इरम कॉन्वेंट कॉलेज के पास सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। यहां पर महापौर को नालियां कूड़े से लबालब मिलीं। यहां पर समस्त मोहल्लों का हाल यही था। इस पर महापौर ने सुपरवाइजर अनिल को कड़ी फटकार लगाई। महापौर ने जोनल सेनेटरी अफसर राकेश पर भी नाराजगी जाहिर की और सफाई कराकर फोटो भेजने के निर्देश दिए।

 

12 May, 2022

टॉयलेट सीट का फ्लश बटन दबाते ही तेज धमाके के साथ, आग निकलने से युवक घायल हुआ
झुलस ने से युवक की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
शिमला की संजौली मस्जिद पूरी तरह अवैध घोषित, अब तीन नही पूरी मस्जिद गिराई जाएगी
नगर निगम की स्वीकृति, प्रस्तुत नहीं की
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या,
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 लोग गिरफ्तार किया
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या,
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 लोग गिरफ्तार किया
पहलगाम हमला से कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर्यटन उद्योग पर वार 12,000 करोड़ के कारोबार पर संकट के बादल
आतंकी वारदात ने उस विकास यात्रा पर एक गंभीर ब्रेक लगा दिया है।