Hindi News Portal
09 May, 2025
देश

नेपाल विमान दुर्घटना में सभी यात्रियों की मौत, 4 भारतीय भी थे सवार

काठमांडू ,30 मई नेपाल में विमानन कंपनी 'तारा एअरÓ के पर्वतीय मुस्तांग जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के मलबे से बचाव कर्मियों ने अब तक 14 शव निकाले हैं। इस विमान में चार भारतीय भी सवार थे। विमान हादसे में किसी के भी जिंदा होने की संभावना नहीं है। नेपाल की सेना ने सोमवार को बताया कि रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुए यात्री विमान का मलबा उत्तर-पश्चिमी नेपाल के मुस्तांग जिले के थसांग-2 स्थित सनोसवेयर में मिला है। यह विमान करीब 20 घंटे से लापता था। नेपाल मीडिया ने कहा है कि नेपाल में विमानन कंपनी 'तारा एअरÓ के दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार कोई भी व्यक्ति अभी तक जीवित नहीं मिला, शव निकालने शुरू किए गए हैं। विमानन कंपनी की ओर से जारी यात्रियों की सूची के अनुसार, विमान में मौजूद भारतीयों की पहचान अशोक कुमार त्रिपाठी, उनकी पत्नी वैभवी बांडेकर त्रिपाठी और बच्चों-धनुष त्रिपाठी व ऋतिका त्रिपाठी के तौर पर हुई है। यह परिवार महाराष्ट्र के ठाणे जिले का रहने वाला है।
इससे पहले टीमों के सामने आने वाली चुनौतियों के कारण रुकने के कुछ घंटों बाद सोमवार सुबह खोज और बचाव के प्रयास फिर से शुरू हो गए थे। 15 नेपाली सेना के जवानों की एक टीम को सोमवार को शवों को निकालने के लिए दुर्घटनास्थल के पास उतारा गया है। सेना के प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटनास्थल लगभग 14,500 फीट की ऊंचाई पर है, जबकि टीम को 11,000 मीटर की ऊंचाई पर छोड़ा गया है।

 

30 May, 2022

ऐसी जिम्मेदाराना कार्रवाई के लिए हम आगे भी पूरी तरह तैयार हैं।": राजनाथ
देश की संप्रभुता की रक्षा में किसी भी हद तक जा सकते हैं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड दौरा टला, 10 मई को प्रस्तावित पूर्वी क्षेत्रीय अंतरराज्यीय परिषद की बैठक स्थगित
बैठक की नई तारीख बाद में तय की जाएगी।
हमारी कार्रवाई उकसावे वाली नहीं, पहलगाम आतंकी हमले का जवाब : विदेश मंत्रालय
पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवादियों का बचाव किया।
ऑपरेशन सिंदूर : कसाब और हेडली की ट्रेनिंग सेंट्रर , भारतीय सेना ने मिट्टी में मिला दिया
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एयर स्ट्राइक से जुड़ी एक क्लिप भी दिखाई गई
ऑपरेशन सिंदूर : भारत के एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान सहमा , आसमान में भी सन्नाटा
पाकिस्तान ने कमोबेश सभी उड़ानें रद्द कर दीं।