Hindi News Portal
09 May, 2025
देश

एनआईए ने भारत में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रहरहे रोहिंग्या, बांग्लादेशी मुस्लिमों मामले में आरोपपत्र दायर दाक़्खिल किया

नई दिल्ली, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भारत में रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों की मानव तस्करी के मामले में छह लोगों के खिलाफ गुवाहाटी की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है। जिसमै कुमकुम अहमद चौधरी उर्फ के.के. अहमद चौधरी, अहिया अहमद चौधरी, बापन अहमद चौधरी, सहलाम लस्कर, जमालुद्दीन चौधरी और वानबियांग सुटिंग पर आईपीसी की धारा 120बी, 370(3) और 370(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह मामला रोहिंग्या और बांग्लादेशियों मुसलमानों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उन्हें भारत में स्थायी रूप से बसाने से संबंधित है। एनआईए ने 27 दिसंबर, 2021 को स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था।
एनआईए ने अपने आरोप पत्र में कहा, जांच से पता चला है कि आरोपी व्यक्ति भारत और बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में स्थित अन्य साजिशकर्ताओं के साथ मिलकर रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों, नाबालिग लड़कियों, महिलाओं आदि की संगठित मानव तस्करी में शामिल थे। आरोपी व्यक्तियों ने इनके परिवहन, आवास, फर्जी दस्तावेजों की व्यवस्था की थी। आगे मामले में की जांच जारी है।

 

05 June, 2022

ऐसी जिम्मेदाराना कार्रवाई के लिए हम आगे भी पूरी तरह तैयार हैं।": राजनाथ
देश की संप्रभुता की रक्षा में किसी भी हद तक जा सकते हैं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड दौरा टला, 10 मई को प्रस्तावित पूर्वी क्षेत्रीय अंतरराज्यीय परिषद की बैठक स्थगित
बैठक की नई तारीख बाद में तय की जाएगी।
हमारी कार्रवाई उकसावे वाली नहीं, पहलगाम आतंकी हमले का जवाब : विदेश मंत्रालय
पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवादियों का बचाव किया।
ऑपरेशन सिंदूर : कसाब और हेडली की ट्रेनिंग सेंट्रर , भारतीय सेना ने मिट्टी में मिला दिया
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एयर स्ट्राइक से जुड़ी एक क्लिप भी दिखाई गई
ऑपरेशन सिंदूर : भारत के एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान सहमा , आसमान में भी सन्नाटा
पाकिस्तान ने कमोबेश सभी उड़ानें रद्द कर दीं।