Hindi News Portal
देश

छिंदवाडा जनसभा में मुख्यमंत्री ने किया कमलनाथ से सवाल किया की संबल योजना क्यों बंद की थी ?

 छिंदवाडा;। भाजपा ने जनकल्याणकारी योजनाएं बनायी और उसका क्रियान्वयन भी किया। पिछले 15 सालों में सारी योजनाओं से मध्यप्रदेश का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा था। लेकिन कुछ समय के लिए धोखे और छल कपट से मध्यप्रदेश में आयी कमलनाथ सरकार ने सभी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी थी। अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जिसने सबंल योजना फिर चालू की। जिनके नाम इस योजना से कट गए है उन सभी को जोड दिया जायेगा। कमलनाथ तुमने गरीबों के नाम काटने का काम किया, लेकिन मामा जोडने का काम करता है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शनिवार को छिंदवाडा और इटारसी में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल करते हुए कहा कि कमलनाथ जवाब दें कि उन्होंने संबल योजना क्यों बंद की थी ?

मुख्यमंत्री श्री चौहान शनिवार को छिंदवाडा और इटारसी चुनाव प्रचार पर थे। चौहान ने छिंदवाडा में महापौर प्रत्याशी अनंत धुर्वे सहित जिले के समस्त नगरीय निकाय के पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। जिसके पश्चात स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर इटारसी पहुंचे। इटारसी में नर्मदापुरम और इटारसी के पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा को जिताने की अपील की।
छिंदवाडा मॉडल के नाम पर जनता का अपमान कर रहे कमलनाथ
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने छिंदवाडा में जनसभा में कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ ने सिर्फ विकास की बातें की है। छिंदवाडा में 1600 करोड रूपए का माचागोरा डेम भाजपा सरकार ने बनाया। आज पीने का पानी माचागोरा डेम से आ रहा है। कांग्रेस सरकार में यहां सिंचाई काम्पलेक्स बन रहा था और सिंचाई काम्पलेक्स ऐसा कमाल की काम हुआ ही नहीं और पैसा पूरा निकाल लिया गया। सिंचाई काम्पलेक्स का पैसा कहां गया ? यह जवाब कमलनाथ को देना पडेगा। उन्होंने कहा कि छिंदवाडा में यह लोग 1600 करोड का मेडीकल कॉलेज बना रहे थे। 1600 करोड इसलिए कि ठेकेदारों को मिल सके। जबकि हम लोग छिंदवाडा में 750 करोड का मेडीकल कॉलेज बना रहे है, जिसके लिए इन्होंने 1600 करोड रूपए स्वीकृत किए थे, उसे 750 करोड़ रूपए में बनाकर हम देंगे।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जनसभा में कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में कितना अंतर है यह इस बात से साफ होता है कि चुनाव में इन्होंने जो वादे किए थे सत्ता में आते ही उन वादों से मुकर गए। कमलनाथ ने स्कूल जाने वाली बेटियों को स्कूटी देने की बात कही थी। सरकार बनते ही कांग्रेस ने भाजपा सरकार के समय दी जाने वाली साइकिल देना भी बंद किया। किसानों के कर्जमाफी के नाम पर ठगा और ढाई लाख तक किसी को नहीं दिया। किसी भी युवा को 4 हजार रूपए बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गांव, गरीब और हर वर्ग की सरकार है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम गरीब कल्याण के मिशन को साकार कर रहे है। हमारी सरकार ने उज्जवला गैस कनेक्शन दिए। स्वसहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया। 50 प्रतिशत महिला आरक्षण भाजपा सरकार की देन है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार है, लेकिन छिंदवाडा में न हमारा सांसद और न हमारा विधायक। जिससे छिंदवाडा के विकास में अवरोध पैदा होता है। अब महापौर और सभी पार्षद भाजपा के बना दें, मैं वादा करता हूं कि विकास के लिए धन की कमी नहीं आयेगी। छिंदवाडा का पर्याप्त विकास होगा।


 

26 June, 2022

सुप्रीम कोर्ट में चुनावी बॉन्ड घोटाले की एसआईटी से जांच कराने की मांग को लेकर याचिका दायर
दावा किया गया है कि कई कंपनियां जो इन एजेंसियों की जांच के दायरे में थीं,
आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में NIA का बड़ा एक्शन, श्रीनगर में 9 जगहों पर छापेमारी
पाक कनेक्शन का पता लगाने के लिए छापेमारी की
अरविंद केजरीवाल को झटका, जमानत के लिए लगी याचिका खारिज,
याचिकाकर्ता पर 75 हजार रुपए जुर्माना लगा
सुप्रीम कोर्ट से बाबा रामदेव को फिर झटका, योग शिविर के लिए सर्विस टैक्स चुकाना होगा
ट्रस्ट ने शिविर में प्रवेश शुल्क दान के रूप में एकत्र किया।
चुनाव के दौरान यात्राओं की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें : सुप्रीम कोर्ट
चुनाव अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना जुलूस या सार्वजनिक बैठक का आयोजन नहीं कर सकेगा