Hindi News Portal
09 May, 2025
देश

सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का निधन, भाई को पाकिस्तान से वापस लाने के लिए किया था आंदोलन

दलबीर कौर: पाकिस्तान की जेल में जासूसी के आरोप में मारे गए सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का शनिवार देर रात निधन हो गया। वह 60 साल की थीं। उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) बताया जा रहा है। उन्हें बीती रात अचानक सीने में दर्द हुआ था, जिसके बाद उन्हें भिखीविंड से अस्पताल ले जाया गया लेकिन यहां उनकी मौत हो गई। आज दोपहर एक बजे उनका अंतिम संस्कार भिखीविंड में होगा।
गौरतलब है कि सरबजीत को पाकिस्तान की एक अदालत ने आतंकवाद एवं जासूसी के लिए दोषी ठहराकर साल 1991 में मौत की सजा सुनाई थी। हालांकि साल 2008 में सरबजीत को फांसी देने पर पाकिस्तान सरकार ने अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी थी। इस दौरान सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने पाकिस्तान से अपने भाई को वापस भारत लाने के लिए कई मुहिम छेड़ीं, हालांकि वह कामयाब नहीं हो सकीं। 2013 में सरबजीत की मौत हो गई थी।
2016 में बीजेपी में शामिल हुई थीं दलबीर
दलबीर कौर साल 2016 में बीजेपी में शामिल हुई थीं। हालांकि वह बीजेपी से उस समय से लगाव बढ़ाने लगी थीं, जब 2005 में वह अपने भाई को भारत वापस लाने के लिए आंदोलन कर रही थीं। दलबीर अपने भाई के लिए पाकिस्तान भी गईं थीं लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हुई।
सरबजीत पर फिल्म भी बनी
बता दें कि सरबजीत पर फिल्म भी बन चुकी है। इस फिल्म में सरबजीत का किरदार रणदीप हुड्डा ने किया था। वहीं उनकी बहन दलबीर कौर का किरदार ऐश्वर्या राय ने निभाया था।
सरबजीत ने कोर्ट में क्या कहा था
सरबजीत ने अपनी सफाई में पेशी के दौरान बताया था कि वह एक किसान है और बॉर्डर के पास ही रहने की वजह से गलती से वह पाकिस्तान की सीमा में आ गया। इसके बाद उन्हें पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया और फांसी की सजा सुनाई गई।

 

 

 

सौजन्य : इंडिया टीवी

26 June, 2022

ऐसी जिम्मेदाराना कार्रवाई के लिए हम आगे भी पूरी तरह तैयार हैं।": राजनाथ
देश की संप्रभुता की रक्षा में किसी भी हद तक जा सकते हैं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड दौरा टला, 10 मई को प्रस्तावित पूर्वी क्षेत्रीय अंतरराज्यीय परिषद की बैठक स्थगित
बैठक की नई तारीख बाद में तय की जाएगी।
हमारी कार्रवाई उकसावे वाली नहीं, पहलगाम आतंकी हमले का जवाब : विदेश मंत्रालय
पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवादियों का बचाव किया।
ऑपरेशन सिंदूर : कसाब और हेडली की ट्रेनिंग सेंट्रर , भारतीय सेना ने मिट्टी में मिला दिया
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एयर स्ट्राइक से जुड़ी एक क्लिप भी दिखाई गई
ऑपरेशन सिंदूर : भारत के एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान सहमा , आसमान में भी सन्नाटा
पाकिस्तान ने कमोबेश सभी उड़ानें रद्द कर दीं।