Hindi News Portal
राज्य

एकनाथ शिंदे आज शपथ लेंगे गवर्नर से की मुलाकात

मुंबई ; महाराष्ट्र में कई दिनों से चल आ रहा सियासी उठापठक अब थमथी नजर आ रही है । और अब राज्य में नए सिरे से मुखिया की तलाश भी समाप्त हो रही है । . शिवसेना बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे राज्य के नए सीएम होंगे. वह आज शाम को ही शपथ लेंगे. इसकी घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने एक पत्रकार वार्ता मै किया. फडणवीस ने कहा कि वह कोई पद नहीं लेंगे, लेकिन शाम को ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान सामने आया.की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने बयान कहा हैकि देवेंद्र फडणवीस को सरकार में आना चाहिए इसलिए उनसे व्यक्तिगत अनुरोध किया और कहा है कि देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में कार्यभार संभालना चाहिये ।
घोषणा के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा, " हमने जो फैसला लिया है उस बारे में आप सब जानते हैं। हम बालासाहेब का हिंदुत्व, उनकी भूमिका और विधायकों के विकास कार्य करने के लिए हम आगे बढ़ रहे।" शिंदे ने कहा कि दो तिहाई से ज्यादा लोग हमारे साथ हैं। पिछले ढ़ाई साल में जो हुआ वो आप सब जानते है। जब हम सीएम ठाकरे को हम अपनी परेशानी बताते थे, मैंने भी कई बार उनसे चर्चा की थी। परंतु कोई नतीजा नही निकला ।
शिंदे ने आगे कहा कि हमारे मन में कोई स्वार्थ नहीं है हम सिर्फ प्रदेश की और जनता की भलाई और राज्य का विकास चाहते है । हमारा बीजेपी के साथ वास्तविक गठबंधन था।
उन्होंने कहा कि फडणवीस साहब ने जो फैसला लिया वह बडा फैसला है 120 विधायकों की ताकत उनके पास थी, फडणवीस सीएम पद ले सकतें थे लेकिन उन्होंने बाल ठाकरे के शिवसैनिक को इस पद के लिए चुना, इसके लिए शुक्रिया।

 

30 June, 2022

ममता सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने 24,000 स्कूल टीचर्स की भर्ती रद्द की
2016 में पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी।
इंसानियत शर्मसार हुई पत्नी के सामने महिला रेप से किया , धर्म बदलने को भी मजबूर किया
शिकायत के आधार पर 7 लोगों पर मामला दर्ज
युपी मै मायावती को झटका बरेली से बसपा उम्मीदवार का पर्चा निरस्त हुआ ,
क्या कारण है जाने ।
प्रधानमंत्री की ही देन है कि कांग्रेस, सपा और बसपा सबको राम कहने के लिए मजबूर हुए : मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री बोले, देश की आस्था, सुरक्षा और विकास से वंचित रखने वालों को एक-एक वोट के लिए है तरसाना
एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।