Hindi News Portal
राज्य

लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज, राजीव प्रताप रूडी वकील के रूप में कोर्ट में नजर आये

पटना, 06 जुलाई ; हवाई जहाज उड़ाने की ख्वाहिश लगभग सभी लोगों की होती है। बिहार के छपरा से सांसद राजीव प्रताप रूडी भारतीय राजनीति में ऐसे नेता है जो लोकसभा में बहु प्रतिभा संपन्न गिने चुने सांसद है जिनमें राजीव प्रताप रुडी का नाम अग्रणी है। रुडी दुनिया में ऐसे इकलौते सांसद है जिनका नाम लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है जो सांसद होने के साथ व्यावसायिक लाइसेंसधारक पायलट भी है। इसके अलावा पठन-पाठन में रुची रखने वाले रुडी महाविद्यालय में शिक्षक तो है ही साथ ही पटना हाईकोर्ट में रजिस्टर्ड अधिवक्ता भी है। इसी संदर्भ में मंगलवार को उन्होंने अपने वकालत की डिग्री का उपयोग करते हुए रजिस्टर्ड अधिवक्ता के रूप में पटना हाईकोर्ट में एक मुकदमे के संदर्भ में बतौर अधिवक्ता उपस्थित हुए। हालांकि केस की सुनवाई अगली तिथि के लिए स्थगित हो गई।।इस संदर्भ में रूडी ने कहा कि कोई भी ऐसी जनसमस्या जिसकी सुनवाई नहीं हो पायेगी निश्चित रूप से जन प्रतिनिधि के रूप में सदन से लेकर अधिवक्ता का चोला पहनकर न्यायपालिका तक उसके लिए आवाज उठायेंगे। रुडी ने कहा कि पढ़ाई और डिग्री प्राप्त करने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है। इसलिए जब भी मौका मिले, कोई पाठ्यक्रम या कोई कोर्स पूरा करना चाहिए। ज्ञान का उपयोग कभी भी और किसी भी स्थिति में हो सकता है। मैंने सामान्य अध्ययन के साथ-साथ एलएलबी की भी डिग्री हासिल की जिसका अभी सदुपयोग कर पा रहा हूँ। यदि मैं निबंधित अधिवक्ता नहीं होता तो मुझे भी फीस देकर किसी वकील की सेवा लेनी पड़ती।

सारण लोकसभा क्षेत्र से सांसद होने के साथ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता का दायित्व बखूबी निभाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री रुडी ने अपने राजनीतिक जीवन के तीस वर्ष और एएलबी डिग्री धारण करने के छत्तीस वर्षों के बाद पहली बार पटना हाईकोर्ट में अपने वकालत की शुरूआत की है। बता दें कि सांसद रुडी 36 वर्ष पूर्व पटना बार काउंसिल के सदस्य बने लेकिन, आज पहली बार किसी केस की पैरवी के लिए हाईकोर्ट में अधिवक्ता के रूप में नजर आये। पटना उच्च न्यायालय में रूडी उच्चतम न्यायालय बार काउंसिल के अध्यक्ष अधिवक्ता विवेक सिंह और पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता जितेन्द्र सिंह समेत कई अन्य अधिवक्ताओं के साथ उपस्थित हुए।

 

06 July, 2022

ममता सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने 24,000 स्कूल टीचर्स की भर्ती रद्द की
2016 में पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी।
इंसानियत शर्मसार हुई पत्नी के सामने महिला रेप से किया , धर्म बदलने को भी मजबूर किया
शिकायत के आधार पर 7 लोगों पर मामला दर्ज
युपी मै मायावती को झटका बरेली से बसपा उम्मीदवार का पर्चा निरस्त हुआ ,
क्या कारण है जाने ।
प्रधानमंत्री की ही देन है कि कांग्रेस, सपा और बसपा सबको राम कहने के लिए मजबूर हुए : मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री बोले, देश की आस्था, सुरक्षा और विकास से वंचित रखने वालों को एक-एक वोट के लिए है तरसाना
एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।