Hindi News Portal
राज्य

नव निर्मित मेरठ एरोड्रम पर हवाई उड़ान की तैयारी तेज

मेरठ ,11 जुलाई ; मेरठ से हवाई उड़ान की संभावनाओं की तलाश के लिए हुए आठ दिनों के सर्वे की रिपोर्ट इसी सप्ताह एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंपने की तैयारी हो रही है। सर्वे के लिए आई विशेषज्ञों की टीम रिपोर्ट तैयार करने में जुट गई है। वहीं हवाई पट्टी से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि सर्वे मेरठ को लेकर सकारात्मक रहा है। प्रदेश सरकार की पहल पर एयरपोर्ट अथॉरिटी की तीन सदस्यीय टीम को मेरठ से हवाई उड़ान के सर्वे की जिम्मेदारी दी गई। टीम ने एक जुलाई से आठ जुलाई तक सर्वे किया। एक टीम तीन दिनों के सर्वे के बाद लौट गई। दो सदस्यीय टीम ने लगातार आठ दिनों तक सर्वे किया।
हवाई पट्टी पर विशेष उपकरण लगाए गए। 15 किलोमीटर क्षेत्र का विशेष सर्वे हुआ। इस सर्वे में 15 किलोमीटर क्षेत्र के सभी निर्माण, ढांचा, खुली जगह आदि का ब्योरा रिकार्ड किया गया। अधिकारियों से विचार-विमर्श किया गया। अब आठ दिनों के सर्वे के बाद विशेषज्ञों की टीम रिपोर्ट तैयार करने में जुट गई है। हवाई पट्टी से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि करीब एक सप्ताह में प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार हो जानी की उम्मीद है ताकि आगे की कार्रवाई हो सके। वैसे विस्तृत रिपोर्ट में समय लगेगा।
हवाई उड़ान, प्रशिक्षण के लिए चाहिए हरी झंडी
मेरठ हवाई पट्टी से हवाई उड़ान, प्रशिक्षण आदि के लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी की हरी झंडी जरूरी है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ही हरी झंडी की कार्रवाई होगी। वैसे हवाई पट्टी पर प्रशिक्षण की कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

 

फाइल फोटो

 

11 July, 2022

एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सांसद रामचरण बोहरा को ई-मेल पर जान से मारने की धमकी,
लिखा- दिल्ली बहुत दूर है, रास्ते में जहां मिलोगे, तुम्हें वहीं मार देंगे
राजस्थान लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार आज समाप्त हो जाएगा ।
पहले चरण के 12 सीटों पर चुनाव होगे
कर्नाटक ; BJP नेता के महिला मंत्री को नींद नहीं आ रही तो एक्स्ट्रा पैग लगा लेना या.., विवादित बयान पर बव्वाल
मंत्री ने बीजेपी पर महिलाओं के अपमान का आरोप लगाया है
अखिलेश यादव ने भाजपा पर फिर साजिश करने का आरोप
गठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुमार को वोट देने की अपील की।