Hindi News Portal
राज्य

महाराष्ट्र में फिर रफ़्तार पकड़ी कोरोना ने 2,371 नये मामले, 10 नई मौतें

औरंगाबाद 16 महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के घटते-बढ़ते क्रम में पिछले 24 घंटों में 2,371 नये मामले सामने आये तथा दस नई मौतें दर्ज की गईं। स्वास्थ्य बुलेटिन में शनिवार को यह जानकारी दी गई। नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 80,14,823 हो गया है जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,48,015 हो गयी है।

इसी अवधि में 2,914 मरीज स्वस्थ हुये हैं और इसके साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 78,50,808 हो गयी है। इस दौरान राज्य में रिकवरी दर 97.95 प्रतिशत दर्ज की गई और मृत्यु दर 1.84 प्रतिशत पर बरकरार है। राज्य में अब तक एकत्र किए गए नमूनों की संख्या 8,25,59,392 है, जिनमें से 80,14,823 लोग पॉजिटिव पाए गये हैं।

बुलेटिन में कहा गया, राज्य में अभी 16,000 सक्रिय मामले हैं और इसके मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

इस बीच राज्य के मराठावाड़ा क्षेत्र से 151 सक्रिय मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से औरंगाबाद जिले से 57, जालना से 44, उस्मानाबाद से 26, लातूर से 14, बीड से 8 और नांदेड से दो मामले दर्ज हुये हैं।

16 July, 2022

ममता सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने 24,000 स्कूल टीचर्स की भर्ती रद्द की
2016 में पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी।
इंसानियत शर्मसार हुई पत्नी के सामने महिला रेप से किया , धर्म बदलने को भी मजबूर किया
शिकायत के आधार पर 7 लोगों पर मामला दर्ज
युपी मै मायावती को झटका बरेली से बसपा उम्मीदवार का पर्चा निरस्त हुआ ,
क्या कारण है जाने ।
प्रधानमंत्री की ही देन है कि कांग्रेस, सपा और बसपा सबको राम कहने के लिए मजबूर हुए : मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री बोले, देश की आस्था, सुरक्षा और विकास से वंचित रखने वालों को एक-एक वोट के लिए है तरसाना
एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।