Hindi News Portal
09 May, 2025
देश

केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा मामला, एयरपोर्ट पर हुई मरीज की पहचान

तिरुवनंतपुरम ,18 जुलाई; देश में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला मिला है। दोनों ही केस केरल में ही पाए गए हैं। शख्स में लक्षण दिखने के बाद उसे कन्नूर के परियाराम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उसका सैंपल नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरॉलजी भेजा गया था जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने इसकी पुष्टि कीहै। यह शख्स विदेश से मेंगलुरु हवाई अड्डा पहुंचा था।
केरल के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी पांच हवाई अड्डों पर निगरानी बढ़ा दी है। शख्स जब एयरपोर्ट पर पहुंचा तो जांच के दौरान उसमें लक्षण दिखायी दिए इसके बाद उसे सीधा अस्पताल भेज दिया गया। मंकीपॉक्स का पहला मामला भी केरल में ही पाया गया था। वह शख्स यूएई से वापस लौटा था। उसके संपर्क में आने वाले टैक्सी ड्राइवर, परिवार के लोगों और सह यात्रियों को भी निगरानी में रखा गया है।
डब्लूएचओ के मुताबिक मंकीपॉक्स के केस 63 देशों में पाए जा चुके हैं और अब तक 9 हजार से ज्यादा लोग संक्रिमित हो चुके हैं। मई के बाद यह वायरस तेजी से फैला है। डब्लूएचओ ने कहा है कि यह बीमारी ऑर्थोपॉक्स वायरस जीनस से संबंधित है। मंकीपॉक्स के लक्षण चेचक से मिलते जुलते हैं। इसमें सिरदर्द, बुखार, थकावट. शरीर में दर्द, ठंड लगाना, शरीर पर छाले निकलना शामिल है।
तमिलनाडु में बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव
विजयवाड़ा में एक बच्चे में मंकीपॉक्स के लक्षण देखे गए थे। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया। राहत की बात यह थी कि रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बावजूद उसके संपर्क में आने वाले लोगों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

19 July, 2022

ऐसी जिम्मेदाराना कार्रवाई के लिए हम आगे भी पूरी तरह तैयार हैं।": राजनाथ
देश की संप्रभुता की रक्षा में किसी भी हद तक जा सकते हैं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड दौरा टला, 10 मई को प्रस्तावित पूर्वी क्षेत्रीय अंतरराज्यीय परिषद की बैठक स्थगित
बैठक की नई तारीख बाद में तय की जाएगी।
हमारी कार्रवाई उकसावे वाली नहीं, पहलगाम आतंकी हमले का जवाब : विदेश मंत्रालय
पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवादियों का बचाव किया।
ऑपरेशन सिंदूर : कसाब और हेडली की ट्रेनिंग सेंट्रर , भारतीय सेना ने मिट्टी में मिला दिया
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एयर स्ट्राइक से जुड़ी एक क्लिप भी दिखाई गई
ऑपरेशन सिंदूर : भारत के एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान सहमा , आसमान में भी सन्नाटा
पाकिस्तान ने कमोबेश सभी उड़ानें रद्द कर दीं।