Hindi News Portal
राज्य

कर्नाटक : बीजेपी यूथ विंग नेता की हत्या मामले में दो मुस्लिम युवक गिरफ्तार

मंगलुरु ,28 जुलाई । कर्नाटक में बीजेपी यूथ विंग के नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या के मामले में पुलिस ने दक्षिण कन्नड़ जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हावेरी जिले के सावनूर निवासी जाकिर (29) और बेल्लारे के मोहम्मद शफीक (27) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि प्रवीण नेत्तारू की हत्या की साजिश के पीछे दोनों आरोपी शामिल हैं।
इससे पहले अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आलोक कुमार ने जिले के सुलिया तालुक में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस मामले की सभी कोणों से जांच की जा रही है। उन्होंने बेल्लारे का दौरा कर मौजूदा स्थिति का जायजा भी लिया। आलोक कुमार ने कहा कि इस हत्या की जांच के लिए मैंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त और उडुपी पुलिस की मदद से छह टीमों का गठन किया गया है।
हत्या के बाद कई इलाकों में तनाव
गौरतलब है कि मंगलवार रात को जिला भाजपा युवा मोर्चा समिति के सदस्य प्रवीण नेत्तारू (32) की बेल्लारे में उसकी दुकान के सामने मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता पुत्तूर के पास बेल्लारे में ब्रॉयलर की दुकान चलाते थे। भाजपा युवा मोर्चा के नेता की हत्या के बाद बुधवार को दक्षिण कन्नड़ जिले में कई स्थानों पर तनाव उत्पन्न हो गया। कई जगहों पर पथराव और पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने की खबरें आयी हैं।
कतील की कार को आधे घंटे तक रोक के रखा
बता दें कि पार्टी कार्यकर्ताओं और हिंदू कार्यकर्ताओं ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और दक्षिण कन्नड़ से सांसद नलिन कुमार कतील, मंत्री वी सुनील कुमार, एस अंगारा और पुत्तुर से विधायक संजीव मतांदूर के खिलाफ उस समय आक्रोश जताया था जब वे मृतक युवा नेता के घर गए थे। कतील की कार को करीब आधे घंटे तक रोके रखा गया और बाद में पुलिस सुरक्षा में वह निकल पाए। कतील ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति जवाबदेह है और सरकार दोषियों को पकडऩे तथा हत्या की साजिश बेनकाब करने के लिए त्वरित कार्रवाई करेगी।

28 July, 2022

प्रधानमंत्री की ही देन है कि कांग्रेस, सपा और बसपा सबको राम कहने के लिए मजबूर हुए : मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री बोले, देश की आस्था, सुरक्षा और विकास से वंचित रखने वालों को एक-एक वोट के लिए है तरसाना
एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सांसद रामचरण बोहरा को ई-मेल पर जान से मारने की धमकी,
लिखा- दिल्ली बहुत दूर है, रास्ते में जहां मिलोगे, तुम्हें वहीं मार देंगे
राजस्थान लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार आज समाप्त हो जाएगा ।
पहले चरण के 12 सीटों पर चुनाव होगे
कर्नाटक ; BJP नेता के महिला मंत्री को नींद नहीं आ रही तो एक्स्ट्रा पैग लगा लेना या.., विवादित बयान पर बव्वाल
मंत्री ने बीजेपी पर महिलाओं के अपमान का आरोप लगाया है