Hindi News Portal
09 May, 2025
देश

राष्ट्रपत्नी पर महिला आयोग ने अधीर रंजन चौधरी को किया तलब, 3 अगस्त को पेशी

नई दिल्ली ,28 जुलाई ; राष्ट्रपत्नी वाले बयान को लेकर सदन से सड़क पर हंगामा बरपा हुआ है। अब राष्ट्रीय महिला आयोग भी इस विवाद में सामने आई है। गुरुवार को आयोग ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को नोटिस जारी कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए स्पष्टीकरण मांगा। महिला पैनल ने कांग्रेस नेता से व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है। इस संबंध में सुनवाई 3 अगस्त को सुबह 11.30 बजे होनी है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने पश्चिम बंगाल से कांग्रेसी सांसद अधीर रंजन चौधरी के बयान को आड़े हाथों लिया है। अधीर रंजन ने संसद में अपने संबोधन के दौरान राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू के लिए राष्ट्रपत्नी शब्द का इस्तेमाल किया था। भाजपा सांसदों के मुताबिक, अधीर रंजन ने जानबूझकर दो बार इस शब्द का इस्तेमाल किया। जबकि कांग्रेस पार्टी इसे अधीर रंजन की अनजाने में की गई भूल बता रही है।
हालांकि अपने बयान पर अफसोस जताते हुए अधीर रंजन ने कहा कि वो राष्ट्रपति से व्यक्तिगत तौर पर माफी मांगेंगे। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी इस मामले में हस्तक्षेप करने और चौधरी के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए उचित कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा था।
महिला आयोग ने किया तलब
अब अधीर रंजन चौधरी के विवादित बयान को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग सामने आया है। अधीर रंजन के बयान का संज्ञान लेते हुए आयोग ने उन्हें आगामी 3 अगस्त को पेश होने के लिए कहा है। अधीर रंजन से मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है और कहा है कि वे व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होंगे। इस संबंध में आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से चौधरी के खिलाफ उचित ऐक्शन लेने के लिए खत लिखा है।

29 July, 2022

ऐसी जिम्मेदाराना कार्रवाई के लिए हम आगे भी पूरी तरह तैयार हैं।": राजनाथ
देश की संप्रभुता की रक्षा में किसी भी हद तक जा सकते हैं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड दौरा टला, 10 मई को प्रस्तावित पूर्वी क्षेत्रीय अंतरराज्यीय परिषद की बैठक स्थगित
बैठक की नई तारीख बाद में तय की जाएगी।
हमारी कार्रवाई उकसावे वाली नहीं, पहलगाम आतंकी हमले का जवाब : विदेश मंत्रालय
पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवादियों का बचाव किया।
ऑपरेशन सिंदूर : कसाब और हेडली की ट्रेनिंग सेंट्रर , भारतीय सेना ने मिट्टी में मिला दिया
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एयर स्ट्राइक से जुड़ी एक क्लिप भी दिखाई गई
ऑपरेशन सिंदूर : भारत के एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान सहमा , आसमान में भी सन्नाटा
पाकिस्तान ने कमोबेश सभी उड़ानें रद्द कर दीं।