Hindi News Portal
राज्य

यूपी : शिव भजन गाने वाली इंडियन आइडल फेम फरमानी नाज से उलेमा नाराज, बोले-'यह शरीयत के खिलाफ', सिंगर ने ये दिया जवाब

यूपी: मुस्लिम कट्टरपंथियों ने अब गीत संगीत कलाकारों पर भी प्रश्न उठाना शुरू कर दिया है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की एक ख्यात सिंगर के खिलाफ मुस्लिम कट्टरपंथियों की नाराजगी का है। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की निवासी यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज शिव भजन गाने को लेकर विवादों में आ गई हैं। उनके शिव भजन 'हर हर शंभु' को लेकर देवबंद के उलेमा नाराज हो गए और कहा कि फरमानी को इससे तौबा कर लेना चाहिए। फरमानी नाज ने सावन में शिव भजन हर-हर शंभू...शिवा महादेव यू ट्यूब पर लांच किया है। इसे लाखों लोग देख और सुन चुके हैं।
देवबंद के उलेमा ने कहा कि किसी भी तरह का गीत संगीत इस्लाम के खिलाफ
देश में इन दिनों कांवड़ यात्रा चल रही है। ऐसे में कांवड़ यात्रा के दौर के बीच यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज ने 'हर हर शंभु' भजन गाया है। उनके इस गाने पर कट्टरपंथियों ने ऐतराज जताया है। फरमानी नाज को देवबंदी उलेमा ने नसीहत देते हुए कहा कि इस्लाम में किसी भी तरह का गाना नहीं गाना चाहिए, ये इस्लाम के खिलाफ है। इसलिए फरमानी को इससे तौबा कर लेना चाहिए।
'आर्टिस्ट का कोई धर्म नहीं होता', फरमानी ने कहा
वहीं इस मामले पर सिंगर फरमानी ने कहा कि वे एक आर्टिस्ट हैं, ऐसे में उन्हें हर तरह के गीत गाना पड़ते हैं। फरमानी नाज ने कहा कि कलाकार का कोई धर्म नहीं होता है, इसलिए वह कव्वाली के साथ ही भक्ति गीत भी डूबकर गाती हैं। नाज ने साफ कह दिया कि इसके लिए वह उलेमा या अन्य किसी के विरोध की परवाह नहीं करतीं। मीडिया से फरमानी ने कहा कि कलाकार हिंदू-मुस्लिम देखकर अपनी कला का प्रदर्शन नहीं करता।
शासन ने भी किया है मेरी बेटी को सम्मानित, मदद भी की: फरमानी की मां
फरमानी की मां ने इस मामले पर कहा कि कांवड़ यात्रा में बेटी ने गाना गाया था। ऐतराज तो लोग करते ही हैं कि मुस्लिम लड़की गाना गा रही है। लेकिन उसे हर तरह के गीत गाने होते हैं। रोजगार के लिए, बच्चों को पालने के लिए उसे सबकुछ करना ही पड़ेगा। वो भजन भी गाती है और कव्वाली भी। यह बात उन लोगों को अच्छी नहीं लग रही है, इसलिए वे इस तरह की बातें कर रहे हैं। फरमानी के बारे में मां ने कहा कि वह इसी तरह अपने बच्चों को पालती है। फरमानी की मां ने कहा कि उनकी बेटी को शासन की ओर से पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। मंत्री संजीव बालियान ने हमारी बेटी को सम्मानित भी किया। साथ ही फरमानी की बेटी की चिकित्सा के लिए सहायता भी की।

 

लेखक: दीपक व्यास

सौजन्य ; इण्डिया न्यूज

 

01 August, 2022

लाखों वाहनचालक ध्यान दें … टोल प्लाजा की पर्ची महंगी हुई , 1 अप्रैल से नई दरें लागू
करीब तीन लाख वाहन चालकों पर असर पड़ेगा।
कर्नाटक मै सूखे पर सियासत केन्द्र से पैसा नहीं मिलने का आरोप, केंद्रीय वित्त मंत्री बोलीं- एक-एक पैसा दे दिया गया है
सिद्धारमैया ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला ,UP मदरसा बोर्ड एक्ट 2004 असंवैधानिक करार दिया
उत्तर प्रदेश में लगभग 25 हजार मदरसे हैं
अकाली-भाजपा में जल्द हो सकता है गठबंधन का ऐलान, सीट बटवारे को लेकर मंथन
दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं
चुनाव आयोग ने 24 घंटे के अंदर बंगाल के डीजीपी को फिर बदला, अब संजय मुखर्जी को कमान
आयोग ने राज्य सरकार से उसके बदले तीन नाम मांगे थे