Hindi News Portal
09 May, 2025
देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 76वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया

राष्ट्र आज अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस समारोह की अगुवाई की। सेना के बैंड के बीस जवानों ने, राष्ट्र ध्वज फहराए जाने के दौरान राष्ट्रगान की धुन बजाई। राष्ट्र ध्वज फहराए जाने के साथ-साथ आठ हजार सात सौ ग्यारह फील्ड बैटरी के तोपचियों ने 21 तोपों की सलामी दी।
अपने परंपरागत भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन केवल भारत में ही नहीं मनाया जा रहा, बल्कि दुनिया के हर हिस्से में तिरंगा गौरव और सम्मान के साथ लहरा रहा है।
प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी, नेता जी सुभाष चंद्र बोस, डॉ. बी.आर. आम्बेडकर और विनायक दामोदर सावरकर जैसे महान नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने जवाहर लाल नेहरू, राम मनोहर लोहिया और सरदार वल्ल।भ भाई पटेल सहित स्वनतंत्र भारत के निर्माताओं को नमन किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब राष्ट्रे स्वभतंत्रता सेनानियों को सलामी दे रहा है, तब आजादी का अमृत महोत्सकव के दौरान भारत के लिए उनकी कल्परनाओं और सपनों को याद करने की आवश्यरकता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 75 वर्ष की उपलब्धियों पर पीठ थपथपाने के साथ अब अमृत काल में अपनी सामर्थ्यर, संकल्पि शक्तियों सहित पंच प्रण को आने वाले 25 वर्षों पर केन्द्रित करना होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृतकाल में जय अनुसंधान पर ध्या न देना होगा जो लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान, जय किसान के नारे को आगे बढाएगा।
श्री मोदी ने कहा कि भारत अनेक चुनौतियों के बावजूद आगे बढ़ा है, क्योंकि वह लोकतंत्र की जननी है।
प्रधानमंत्री ने सैनिकों, पुलिस बलों और उन सभी नागरिकों को नमन करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
श्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाभचार और भाई-भतीजावाद ऐसी बुराई है, जिन्हेंल दूर करने के लिए अमृतकाल में पूरा ध्यारन देना होगा।
श्री मोदी ने कहा कि महिलाओं का सम्मारन भारत के विकास के लिए महत्वरपूर्ण स्तं भ है। उन्होंंने नारी शक्ति के समर्थन पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने प्रत्ये क भारतीय से दिन-प्रतिदिन के जीवन में महिलाओं के प्रति मानसिकता बदलने की अनुरोध किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रकृति भारत की विरासत का महत्वरपूर्ण हिस्साद रहा है और देश में ऐसी परंपराए हैं, जिससे जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद मिलेगी। उन्हों ने कहा कि भारत में विविधता में एकता है जो गर्व का विषय है।
इससे पहले श्री मोदी ने राजघाट पर राष्ट्रिपिता महात्माो गांधी को श्रद्धांजलि दी।

 

फ़ाइल फोटो

15 August, 2022

ऐसी जिम्मेदाराना कार्रवाई के लिए हम आगे भी पूरी तरह तैयार हैं।": राजनाथ
देश की संप्रभुता की रक्षा में किसी भी हद तक जा सकते हैं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड दौरा टला, 10 मई को प्रस्तावित पूर्वी क्षेत्रीय अंतरराज्यीय परिषद की बैठक स्थगित
बैठक की नई तारीख बाद में तय की जाएगी।
हमारी कार्रवाई उकसावे वाली नहीं, पहलगाम आतंकी हमले का जवाब : विदेश मंत्रालय
पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवादियों का बचाव किया।
ऑपरेशन सिंदूर : कसाब और हेडली की ट्रेनिंग सेंट्रर , भारतीय सेना ने मिट्टी में मिला दिया
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एयर स्ट्राइक से जुड़ी एक क्लिप भी दिखाई गई
ऑपरेशन सिंदूर : भारत के एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान सहमा , आसमान में भी सन्नाटा
पाकिस्तान ने कमोबेश सभी उड़ानें रद्द कर दीं।