Hindi News Portal
09 May, 2025
देश

मेरे लिये सौभाग्य की बात है कि मुझे लंदन में भारतीय तिरंगा लहराने का अवसर मिला : रविकिशन

गोरखपुर , सदर सांसद रवि किशन शुक्ला आजादी के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भारतीय उच्चायोग लन्दन में भारत से दूर भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ मे शामिल हुए इस दौरान उनकी धर्मपत्नी और बच्चे भी साथ शामिल हुए। आईएनएस तरंगिणी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद रवि किशन शुक्ला विशेष आमंत्रण पर भारतीयों के बीच सम्मिलित कोई और उपस्थित लोगों को 50 तरह में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिए। सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि लंदन में रहने वाले गर्वित भारतीयों के साथ मुझे परिवार के साथ स्वतंत्रता दिवस के 75 मी वर्षगांठ पर इस अद्भुत आयोजन में आईएनएस तरंगिनी के कमांडिंग ऑफिसर, सीडीआर प्रवीण कुमार और भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त, सुजीत घोष द्वारा मुझे सादर आमंत्रित किया था । यह मेरे लिए देश के साथ ही व्यक्तिगत रूप से सौभाग्य का क्षण है । आज लन्दन की धरती पर भारत माता के जय घोष भारतीयों के बीच बहुत ही बेहतरीन अवसर मेरे लिए है।इसके लिए लिए आयोजको को आभार धन्यवाद प्रकट करता हूं।रवि किशन ने कहा लंदन की धरतीपर जन गण मन अधिनायक जय हे और भारत माता की जय जय कार मेरे साथ ही समस्त देश के लिए गौरव का क्षण था । हमें मिलकर मोदी जी की आगुआइ मे विकसित भारत बनाने का संकल्प लेना है । रवि किशन ने कहा आने वाले 25 वर्ष भारत के लिए महत्वपूर्ण है, जिसमें देश के युवा अपनी महती भूमिका निभाएंगे। रवि किशन ने कहा मुझे अपने संसदीय क्षेत्र मे लोगो के बीच आज रहता लेकिन आज लन्दन मे भारतीय तिरंगा लहराने का सौभाग्य मिला है यह गोरखपुर वासियो के लिए भी गौरव का क्षण है ।

17 August, 2022

ऐसी जिम्मेदाराना कार्रवाई के लिए हम आगे भी पूरी तरह तैयार हैं।": राजनाथ
देश की संप्रभुता की रक्षा में किसी भी हद तक जा सकते हैं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड दौरा टला, 10 मई को प्रस्तावित पूर्वी क्षेत्रीय अंतरराज्यीय परिषद की बैठक स्थगित
बैठक की नई तारीख बाद में तय की जाएगी।
हमारी कार्रवाई उकसावे वाली नहीं, पहलगाम आतंकी हमले का जवाब : विदेश मंत्रालय
पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवादियों का बचाव किया।
ऑपरेशन सिंदूर : कसाब और हेडली की ट्रेनिंग सेंट्रर , भारतीय सेना ने मिट्टी में मिला दिया
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एयर स्ट्राइक से जुड़ी एक क्लिप भी दिखाई गई
ऑपरेशन सिंदूर : भारत के एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान सहमा , आसमान में भी सन्नाटा
पाकिस्तान ने कमोबेश सभी उड़ानें रद्द कर दीं।