Hindi News Portal
राज्य

हरियाणा : रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में गोलीबारी, 4 लोग घायल

रोहतक 04 सित.। हरियाणा के रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में शनिवार देर शाम कथित गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एमडीयू के मुख्य सुरक्षा अधिकारी बलराज सिंह ने बताया कि फायरिंग की पहली घटना लाइब्रेरी के पास हुई, जबकि दूसरी घटना हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के जाने के 20 मिनट बाद यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी के गेट नंबर पर हुई।
पीजीआईएमएस थाने के थाना प्रभारी प्रमोद गौतम ने बताया, "चार लोगों को गोली मारी गई, जिन्हें गंभीर हालत में पीजीआईएमएस रोहतक में भर्ती कराया गया। एक कार में सवार युवक ने दूसरी कार पर फायरिंग की।"
कुलदीप, सुशील, विजित और हर्ष के रूप में पहचाने गए सभी घायलों को पीजीआईएमएस ले जाने के बाद एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस घटना में एमडीयू का एक छात्र घायल हो गया, जबकि अन्य तीन घायल उसके दोस्त बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने कहा कि घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पैसों के लेनदेन का विवाद गोलीबारी का कारण हो सकता है।
पुलिस ने कहा, "घायल होने वालों में कुलदीप (आसन निवासी), सुशी (देव कॉलोनी निवासी), विद्युत (दुबलधन निवासी) और हरीश (खीरी आसरा निवासी) शामिल हैं।
कुलदीप की हालत गंभीर है, क्योंकि उसके मुंह के पास गोली लगी है, जबकि बाकि तीन को हाथ और पेट में गोली लगी है।

 

फ़ाइल फोटो 

04 September, 2022

एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सांसद रामचरण बोहरा को ई-मेल पर जान से मारने की धमकी,
लिखा- दिल्ली बहुत दूर है, रास्ते में जहां मिलोगे, तुम्हें वहीं मार देंगे
राजस्थान लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार आज समाप्त हो जाएगा ।
पहले चरण के 12 सीटों पर चुनाव होगे
कर्नाटक ; BJP नेता के महिला मंत्री को नींद नहीं आ रही तो एक्स्ट्रा पैग लगा लेना या.., विवादित बयान पर बव्वाल
मंत्री ने बीजेपी पर महिलाओं के अपमान का आरोप लगाया है
अखिलेश यादव ने भाजपा पर फिर साजिश करने का आरोप
गठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुमार को वोट देने की अपील की।