Hindi News Portal
खेल

साक्षी का दिल्ली में ज़ोरदार स्वागत

रियो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक का बुधवार को देश लौटने पर शानदार स्वागत हुआ. दिल्ली एयरपोर्ट पर उनकी उपलब्धि पर बधाई देने वालों की भीड़ रही. खबरों के अनुसार उनकी अगुवाई के लिए हरियाणा सरकार के पांच मंत्री एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.  हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने कहा, "रियो ओलंपिक में पहला मेडल लाने वाली हरियाणा की बेटी है. हमें और देश को साक्षी पर गर्व है." इस अवसर पर मीडिया से साक्षी मलिक ने कहा, "मेरा ये सबसे बड़ा सपना था कि मैं ओलंपिक जाऊं और देश के लिए मेडल लाऊं, 12 सालों से में इसके लिए मेहनत कर रही थी तो आज पूरी हुई. " साक्षी ने कहा, " मेडल लेने का सपना देखना. उन्होंने कहा, "ओलंपिक के बाद ज़िंदगी बदल गई है. मैं ख़ुश हूं कि मैं अपने देश और परिवार को गर्वित महसूस कराने में सक्षम हुई." उन्होंने कहा, "ये जानकार में बेहद खुश हूं कि मुझे खेल रत्न मिल रहा है." मीडिया के आगे के प्लान पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "अब तो बस कुछ दिन रिलेक्स करूंगी, क्योंकि इतने बड़े कॉम्पटिशन के बाद सबको थोड़ा रिलेक्स चाहिए होता है. इसके बाद वहीं जो हमारी ट्रेनिंग होती है." जब उनसे पूछा गया कि आज के लिए क्या सोचा तो उन्होंने बताया "सब प्लान घर वालों ने बनाया हुआ है. " उनका कहना था, "सुबह तो घर का खाना मुझे नहीं लगता मिलने वाला है. अभी तो पता नहीं कब नसीब होगा." उन्होंने बताया, "मुकाबला जीतने के बाद जो मन किया वो खाया."

देश के युवाओं को क्या कहना चाहेंगी पर साक्षी ने कहा, " बहुत -बहुत थैंक्यू आपने मुझे सपोर्ट किया और आगे भी ऐसे ही सपोर्ट करते रहियेगा."

25 August, 2016

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल