Hindi News Portal
09 May, 2025
देश

केंद्र ने जारी की आवश्यरक दवाओं की सूची, 384 मेडिसिन लिस्टह में शामिल- 26 बाहर

नई द‍िल्ली 13 सितंबर . ; केंद्रीय स्वािस्य्त मंत्रालय की ओर से आम लोगों को वाजिब और सुलभ रूप में आवश्यषक दवाओं को उपलब्धर कराने पर लगातार बल द‍िया जा रहा है। स्वाषस्य् द मंत्रालय ने अब आवश्यक दवाओं की नई राष्ट्रीय सूची जारी की है ज‍िसमें 384 मेडिसिन को शाम‍िल क‍िया गया है। इससे संबंध‍ित ल‍िस्टं केंद्रीय स्वा स्य्रा मंत्री मनसुख मंडाव‍िया की ओर से जारी की गई है।
जानकारी के मुताब‍िक स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की ओर से जो 384 दवाओं की सूची जारी की है उसमें 34 नई दवाओं को आवश्यसक दवाओं की ल‍िस्टी में शाम‍िल क‍िया गया है। वहीं केंद्र सरकार ने न‍िवर्तमान दवाओं की ल‍िस्टी से 26 दवाओं को हटाने का काम भी क‍िया है। अहम बात यह है क‍ि केंद्र सरकार की ओर से इससे पहले 2015 में आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची जारी की गई थी।
बताते चलें क‍ि स्वा स्य्15 मंत्रालय की ओर से समय-समय पर आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में संशोधन और बदलाव करने का काम क‍िया जाता रहा है। वर्तमान पर‍िप्रेक्ष्यर को ध्या न में रखते हुए गहन चर्चा और व‍िचार व‍िमर्श के बाद ही दवाओं की सूची में से पुरानी को हटाकर नई दवाओं को शाम‍िल क‍िया जाता है।
इस मामले पर केंद्रीय स्वासस्य्हट मंत्री मनसुख मंडाविया का कहना है क‍ि 2015 के बाद अब 2022 में आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में बदलाव क‍िया गया है। इस प्रक्रिंया में कई चरण शाम‍िल हैं। इस सभी के बाद ही अंत‍िम फैसला ल‍िया जाता है। उन्हों ने बताया क‍ि एक एक्सपर्ट कमेटी की लंबी चर्चा और मंथन के बाद ही लिस्ट को तैयार क‍िया गया है। इसमें सुरक्षा, उपलब्धता और कम कीमत में लोगों तक दवा को मुहैया करवाया जाए, इस पर व‍िशेष बल द‍िया गया है।

13 September, 2022

ऐसी जिम्मेदाराना कार्रवाई के लिए हम आगे भी पूरी तरह तैयार हैं।": राजनाथ
देश की संप्रभुता की रक्षा में किसी भी हद तक जा सकते हैं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड दौरा टला, 10 मई को प्रस्तावित पूर्वी क्षेत्रीय अंतरराज्यीय परिषद की बैठक स्थगित
बैठक की नई तारीख बाद में तय की जाएगी।
हमारी कार्रवाई उकसावे वाली नहीं, पहलगाम आतंकी हमले का जवाब : विदेश मंत्रालय
पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवादियों का बचाव किया।
ऑपरेशन सिंदूर : कसाब और हेडली की ट्रेनिंग सेंट्रर , भारतीय सेना ने मिट्टी में मिला दिया
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एयर स्ट्राइक से जुड़ी एक क्लिप भी दिखाई गई
ऑपरेशन सिंदूर : भारत के एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान सहमा , आसमान में भी सन्नाटा
पाकिस्तान ने कमोबेश सभी उड़ानें रद्द कर दीं।