Hindi News Portal
राज्य

गुंडों को पनाह देना सपा की पुरानी आदत : केशव मौर्य

झांसी ,30 सितंबर; बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा पीएफआई को लेकर किए गए ट्वीट पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनकी सरकार को चुनाव जीतने के लिए बहुत से कारण है। पीएफआई पर जो कार्यवाही हुई है वह देश विरोधी गतिविधियों पर हुई है।
दो दिन के झाँसी -ललितपुर दौरे के लिए झांसी पहुंचे डिप्टीसीएम केशव प्रसाद मौर्य पत्रकारों से बात कर रहे थे। बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा पीआईएफ को लेकर किए गए ट्वीट पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सरकार को चुनाव को लेकर ऐसी तैयारियां करने की जरुरत नही है। सरकार के पास चुनाव जीतने के लिए बहुत से कारण है। उन्होंने आरएसएस को लेकर कहा कि जो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की देश भक्ति की पाठशाला को नहीं जानते हैं। उनके अल्प ज्ञान पर मुझे हंसी आती है। इसके आगे वह कुछ नहीं कहेंगे।
उन्होंने पीएफआई को देश में एक हिंसा फैलाने वाला, देश के खिलाफ साजिश करने वाला और देश की एकता-अखंडता को खतरा पहुंचोने वाला ऐसा संगठन बताया जिसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों ने भारत सरकार को यह अनुरोध भेजा था कि ऐस संगठन को प्रतिबंधित करना चाहिए। जो केवल मुस्लिम वोटों की फसल काटना चाहते हैं उनको आने वाले समय में भारी कीमत भी चुकानी पड़ेगी। और हिंदुओं की कौन कहें मुसलमान भी उनको वोट नहीं देगा, क्योंकि मुसलमानों में भी बहुत बड़ी एक संख्या है जो पीआईएफ के विरोध में है।
पूर्व विधायक दीपनारायन यादव पर की गई आपराधिक कार्यवाई को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा राजनीतिक उत्पीडऩ करार दिए जाने पर उन्होंने कहा कि अपराधियों को संरक्षण देना सपा की मजबूरी है। इसीलिए अखिलेश अब तक चार बड़े चुनाव हार चुके हैं। योगी राज में अपराधीयों का समाज में कोई स्थान नहीं है, फिर वो कोई भी क्यों न हो।
पूर्व मुख्यमंत्री दतिया में पीतांबरा पीठ व ओरछा में श्रीरामराजा सरकार के दर्शन करने भी जाएंगे।

30 September, 2022

ममता सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने 24,000 स्कूल टीचर्स की भर्ती रद्द की
2016 में पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी।
इंसानियत शर्मसार हुई पत्नी के सामने महिला रेप से किया , धर्म बदलने को भी मजबूर किया
शिकायत के आधार पर 7 लोगों पर मामला दर्ज
युपी मै मायावती को झटका बरेली से बसपा उम्मीदवार का पर्चा निरस्त हुआ ,
क्या कारण है जाने ।
प्रधानमंत्री की ही देन है कि कांग्रेस, सपा और बसपा सबको राम कहने के लिए मजबूर हुए : मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री बोले, देश की आस्था, सुरक्षा और विकास से वंचित रखने वालों को एक-एक वोट के लिए है तरसाना
एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।