Hindi News Portal
09 May, 2025
राज्य

गुंडों को पनाह देना सपा की पुरानी आदत : केशव मौर्य

झांसी ,30 सितंबर; बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा पीएफआई को लेकर किए गए ट्वीट पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनकी सरकार को चुनाव जीतने के लिए बहुत से कारण है। पीएफआई पर जो कार्यवाही हुई है वह देश विरोधी गतिविधियों पर हुई है।
दो दिन के झाँसी -ललितपुर दौरे के लिए झांसी पहुंचे डिप्टीसीएम केशव प्रसाद मौर्य पत्रकारों से बात कर रहे थे। बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा पीआईएफ को लेकर किए गए ट्वीट पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सरकार को चुनाव को लेकर ऐसी तैयारियां करने की जरुरत नही है। सरकार के पास चुनाव जीतने के लिए बहुत से कारण है। उन्होंने आरएसएस को लेकर कहा कि जो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की देश भक्ति की पाठशाला को नहीं जानते हैं। उनके अल्प ज्ञान पर मुझे हंसी आती है। इसके आगे वह कुछ नहीं कहेंगे।
उन्होंने पीएफआई को देश में एक हिंसा फैलाने वाला, देश के खिलाफ साजिश करने वाला और देश की एकता-अखंडता को खतरा पहुंचोने वाला ऐसा संगठन बताया जिसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों ने भारत सरकार को यह अनुरोध भेजा था कि ऐस संगठन को प्रतिबंधित करना चाहिए। जो केवल मुस्लिम वोटों की फसल काटना चाहते हैं उनको आने वाले समय में भारी कीमत भी चुकानी पड़ेगी। और हिंदुओं की कौन कहें मुसलमान भी उनको वोट नहीं देगा, क्योंकि मुसलमानों में भी बहुत बड़ी एक संख्या है जो पीआईएफ के विरोध में है।
पूर्व विधायक दीपनारायन यादव पर की गई आपराधिक कार्यवाई को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा राजनीतिक उत्पीडऩ करार दिए जाने पर उन्होंने कहा कि अपराधियों को संरक्षण देना सपा की मजबूरी है। इसीलिए अखिलेश अब तक चार बड़े चुनाव हार चुके हैं। योगी राज में अपराधीयों का समाज में कोई स्थान नहीं है, फिर वो कोई भी क्यों न हो।
पूर्व मुख्यमंत्री दतिया में पीतांबरा पीठ व ओरछा में श्रीरामराजा सरकार के दर्शन करने भी जाएंगे।

30 September, 2022

टॉयलेट सीट का फ्लश बटन दबाते ही तेज धमाके के साथ, आग निकलने से युवक घायल हुआ
झुलस ने से युवक की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
शिमला की संजौली मस्जिद पूरी तरह अवैध घोषित, अब तीन नही पूरी मस्जिद गिराई जाएगी
नगर निगम की स्वीकृति, प्रस्तुत नहीं की
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या,
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 लोग गिरफ्तार किया
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या,
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 लोग गिरफ्तार किया
पहलगाम हमला से कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर्यटन उद्योग पर वार 12,000 करोड़ के कारोबार पर संकट के बादल
आतंकी वारदात ने उस विकास यात्रा पर एक गंभीर ब्रेक लगा दिया है।