Hindi News Portal
09 May, 2025
अपराध

पुलिस ने मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर मकान मालिक सहित दो युवती एक युवक को गिरफ्तार किया

जबलपुर 2 दिसंबर ; जबलपुर के गढ़ा थाना अंतर्गत बेदी नगर में महिला थाना पुलिस ने छापा मारते हुए वहा चल रहें देह व्यापार का खुलासा किया। महिला थाना पुलिस ने मौके से दो महिलाएं और दो पुरुष को भी हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है की स्थानीय लोग और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अपना एक आरक्षक ग्राहक बनाकर भेजा। मकान मालिक बलराम है जो कि अपने घर पर अनैतिक देह व्यापार चलवा रहा था। महिला थाना पुलिस ने बलराम और एक युवक सहित दो युवतियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
महिला थाना प्रभारी प्रीति तिवारी ने बताया कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि बेदी नगर के पास एक मकान में देह व्यापार चल रहा है जहां रोजाना युवक युवतियों का आना जाना होता है। गढ़ा सी.एस.पी के निर्देश पर एक पुलिस जवान को बेदी नगर में स्थित बलराम के घर भेजा गया तो घर के बाहर बलराम बैठा हुआ था। ग्राहक बनकर गए पुलिस जवान ने बलराम से बात की तो उसने 500 से 1000 तक में लड़की उपलब्ध कराने की बात कहीं। पुलिस जवान ने घर के अंदर जाकर देखा तो दो अलग-अलग कमरे बने थे। जिसमें एक युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में थे, जबकि दूसरे कमरे में एक युवती बैठी हुई थी।
महिला थाना प्रभारी ने बताया कि बलराम से पूछताछ की जा रही है। अभी तक की जांच में खुलासा हुआ है कि बलराम के घर में युवतियां सिर्फ जबलपुर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी आकर देह व्यापार किया करती थी। पुलिस के मुताबिक बलराम के अलावा जो अन्य व्यक्ति है उसका नाम तेजी सिंह उर्फ राजू है जो कि बेलखेड़ा का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस की पूछताछ अभी जारी है।

02 December, 2022

लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग केस में राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम कॉलेज और क्लब-90 पहुंची
छात्राओं की सुरक्षा से जुड़े इंतजामों जांच की।
हिंदू छात्राओं से दुष्कर्म के आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर
आरोपी को शहर के हमीदिया अस्पताल में भर्ती करा दिया है
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के विरूद्ध धारा-163 के तहत कार्यवाही की जाएगी- हरिनारायणचारी मिश्र
ग्रुप एडमिन की यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी
महंगे शौक के लिए बने लुटेरे का गेंग पकडया गिरफ्तार दो सदस्य फरार हैं,
गोविंदपुरा क्षेत्र समेत अन्य इलाकों में मोबाइल झपटने की घटनाएं बढ़ गई थीं।
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी का घर में मिला शव, पत्नी पर हत्या की आशंका
पत्नी और बेटी घर के लिविंग रूम में थीं।