भोपाल,03 मई ; हिंदू छात्राओं से गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग के मामले में मुख्य आरोपी फरहान का शुक्रवार देर रात शॉर्ट एनकाउंटर हुआ है। दरअसल, इस मामले की मुख्य आरोपी फरहान पुलिस कस्टडी से फरार होने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान पुलिस ने फरहान पर फायर किया। गोली फरहान के पैर में लगी। फिलहाल, पुलिस ने घायल अवस्था में आरोपी को शहर के हमीदिया अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उसका इलाज जारी है।अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फरहान पर अब हत्या के प्रयास का केस भी दर्ज किया गया है।बता दें, शुक्रवार को भोपाल की अशोका गार्डन थाना पुलिस को फरहान की रिमांड मिली है। रिमांड के दौरान पुलिसकर्मी उसे थाने से उसकी निशानदेही पर एक अन्य आरोपी की तस्दीक के लिए ले जा रहे थे। इसी दौरान फरहान ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनने का प्रयास किया।अशोका गार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव के मुताबिक आरोपी फरहान ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बताया था कि मामले में एक और फरार आरोपी अबरार बिलकिसगंज जिला सीहोर में छिपा है। इसके बाद सब इंस्पेक्टर विजय बामने के साथ कुल पांच पुलिसकर्मी फरहान के साथ वाहन में सवार होकर तस्दीक के लिए रवाना हुए थे।इसी बीच रातीबड़ थाना क्षेत्र में आने वाले सरवर गांव के पास आरोपी फरहान ने पेशाब करने का कहकर वाहन रुकवाया। वाहन के रुकने पर फरहान के साथ एसआई भी नीचे उतरे। तभी फरहान ने सब इंस्पेक्टर की सर्विस रिवॉल्वर को छीनने का प्रयास किया। छीना झपटी में गोली चली और आरोपी के पांव में लग गई।