Hindi News Portal
लाइफस्टाइल

लव जिहाद की घटनाएं भारतीय संस्कृति पर कलंक : राजा पाठक

लव जिहाद की घटनाएं हमारे भारत देश की सभ्य संस्कृति पर वह कलंक का धब्बा है जो कई बहन बेटियों की जिंदगी बर्बाद कर उनके परिवार का सम्मान नष्ट कर रही है । आतंकवादी विदेशी षड्यंत्र द्वारा देशद्रोहियों के साथ मिलकर हमारे ही देश के कुछ जयचंद ऐसे नरपिसचों का साथ दे रहे हैं ऐसे घृणित कृत्य करने वाले नरपिशाचो को जिंदा जला देना चाहिए ऐसा कानून बने ।

साथ ही परिवार को भी अपने घर की बहिन बेटियों को बचपन से पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक जीवन की शिक्षा देनी चाहिए यदि सामाजिक जीवन की शिक्षा दी जाती बहन बेटियों को हमारे संस्कारों व संस्कृति के बारे में बताया जाता समाज में कैसे लोगों से दूरी बनाकर चलना है यह संदेश दिए जाते तो रोज जैसे हम और आप घटनाएं सुन रहे हैं यह नहीं होती यदि आप शत्रुओं की साजिश का शिकार हो रहे हैं , तो गलती हमारी है , जो हमारे परिवार में अपने बच्चों को कभी इस विषय पर चर्चा ही नहीं की समाज में किन से सतर्क रहना है क्या हमारे भारतीय संस्कार हैं क्या हमारी संस्कृति है क्या हमारे देश का सामाजिक स्तर है इन विषयों पर हमारे देश में विरले ही परिवार होंगे जो अपने बच्चों से चर्चा करते होंगे बीते रोज कई ऐसी घटनाएं हो रही है जो हमारे भारत देश की पवित्र संस्कृति को कलंकित कर रही हैं ऐसे नरपिसाचों को इतनी कठोर सजा देने का कानून बनना चाहिए कि इतना घटिया कृत्य करने के सोचने के पहले ही इनकी रूह कांप जाए । आज की नई पीढ़ी के लिए परिवार को चाहिए के पढ़ाई के साथ-साथ हमारे रीति रिवाज ,भारतीय संस्कृति सामाजिक स्थिति की शिक्षा देना भी उतना ही महत्वपूर्ण समझना चाहिए जितना कि आप किताबी शिक्षाएं देना महत्वपूर्ण समझते हैं । जब हमारी बहन बेटियां अपनी संस्कृति से परिचित होंगी उन्हें ज्ञात होगा कौन मित्रता के संबंध बनाने के काबिल है कौन नहीं क्या हमारी परंपराएं हैं फिर ऐसी तबाही पूर्ण स्थिति विधर्मी नरपिसाच कभी नहीं बना पाएंगे । आवश्यकता है पहले परिवार खुद जागरूक हो फिर अपनी नई पीढ़ी को जागरूक करे तब आतंकवादियों द्वारा बनाए षड्यंत्र को हम खत्म कर पाएंगे आजकल कुछ शैक्षणिक संस्थान भी विद्यार्थियों के मन में हिंदुत्व विरोधी एवं राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का का जहर घोल रहे हैं ऐसे जहर घोलने वाले संस्थानों पर प्रतिबंध लगना चाहिए व विद्यार्थियों के मन में राष्ट्र विरोधी भावना भरने वाले शिक्षकों पर भी कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए वह हमारे देश के ऊर्जावान युवा पीढ़ी के कोमल मन में राष्ट्रविरोधी जहर न घोल सकें लवजिहाद की घटनाएं भारतीय संस्कृति पर कलंक है । इन्हें बंद करने के लिए देश के सम्मानीय जन को सभी अभिभावकों को जन जागरूकता का वातावरण बनाना होगा ।
🖋️ राजा पाठक

13 December, 2022

कम उम्र में ही त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी : हिना खान
हिना अक्सर सोशल मीडिया पर वर्कआउट रूटीन और स्किनकेयर टिप्स शेयर करते
पंजाब में बेटी के लिए लुटेरों से भिड़ गई मां, जान बचाकर भागे लुटेरे
अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया
नारायण मूर्ति ने 4 महीने के पोते को 240 करोड़ रुपए से अधिक के इंफोसिस शेयर गिफ्ट किए
नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति पिछले साल नवंबर में दादा-दादी बने,
अनंत अंबानी की बेशकीमती घड़ी देखकर मार्क जुकरबर्ग हैरान हुए
अन्ंत ने जो घड़ी पहनी है, वह Richard Mille की है,
पिता ने आईएएस बनी बेटी को आईपीएस दामाद के साथ हेलीकॉप्टर से विदाई की , दोनों यूपी में हैं तैनात
साल 2017 में हरियाणा के रोहतक से एमबीबीएस पूरी कर ली,