Hindi News Portal
अपराध

भतीजे की हैवानियत ने ताई की हथौड़ा मारकर हत्या कर शव के 10 टुकड़े कर ठिकाने लगाया

जयपुर 17 जयपुर के विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला सामने आया हैं। यहां एक सनकी भतीजे ने अपनी ताई की हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसके कई टुकड़े कर दिए। किचन में टुकड़े किए और मौका देखकर शव के टुकड़े जंगल में फेंकता रहा। आरोपी ने लाश को तो ठिकाने लगा दिया लेकिन जब किचन में खून के दाग धो रहा था तो वहां मृतका की बेटी पहुंच गई। उसने पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच हत्यारे अनुज को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने जब अनुज से पूछताछ की तो पुलिस भी चौंक गई। अनुज ने पुलिस को बताया कि वह ताई को पसंद करता था, लेकिन ताई का बार बार टोकना उसे जरा भी पसंद नहीं था। इस बारे में कई बार झगड़ा भी हो जाया करता था। अनुज ने पुलिस को बताया कि वह रोज-रोज की चिक-चिक से परेशान था और मौका तलाश रहा था। दस दिसम्बर को विवाद हुआ और उसके बाद ग्यारह दिसम्बर को मौका देखकर उसने अपनी ताई की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए श्रृद्धा हत्याकांड वाला तरीका अपनाया।

पुलिस ने बताया कि श्रद्धा हत्याकांड के बाद हुए इस मर्डर में आरोपी ने वही पैटर्न अपनाया है जो आफताब ने अपनाया था। पुलिस टीम को छानबीन में जंगल से शव के टुकड़े बरामद हुए हैं। जयपुर के विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में हुई इस दिल दहलाने वाली वारदात को के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की थी। शुरुआती जांच में पुलिस को मर्डर में किसी सगे संबंधी का हाथ होने की आशंका थी।

पुलिस जानकारी के अनुसार मृतक महिला के भतीजे अनुज ने हत्या के बाद अपनी ताई के शव के 10 टुकड़े कर दिए और उन्हें दिल्ली रोड के जंगलों में फेंक दिया। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पहले ताई के सिर पर हथौडे से वार किया और उसकी हत्या कर दी जिसके बाद चेहरे को भी हथौड़े से खराब कर दिया ताकि कोई पहचान न हो सके। फिर लाश के टुकड़े-टुकड़े करके आरोपी ने दिल्ली रोड जंगलों में अलग-अलग जगह ठिकाने लगा दिया।

17 December, 2022

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है