Hindi News Portal
विदेश

हाहाकार के बीच सरकार का अजब फरमान, अब सिर्फ सांस संबंधी बीमारी से हुई मौतों को कोरोना डेथ में गिना जाएगा

बीजिंग ,22 दिसंबर। चीन में कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड नहीं बचे हैं। स्थिति ऐसी हो गई है कि मरीजों को जमीन पर लेटाकर इलाज किया जा रहा है। बीजिंग में कब्रिस्तान के सामने लंबी लंबी लाइने लगी हैं। अंतिम संस्कार के लिए 24 घंटे की वेटिंग चल रही है। इन सबके बीच चीन ने कोरोना से मौतों के आंकड़ों को छिपाने के लिए नया पैंतरा चला है। चीन में अब सिर्फ सांस से जुड़ीं बीमारियों के चलते हुई मौतों को ही कोरोना से मौत के आंकड़ों में गिना जाएगा।
चीन पर हमेशा से कोरोना के आंकड़ों और उससे जुड़ी जानकारी छिपाने का आरोप लगता रहा है। इसी बीच चीन ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक, अब सिर्फ सांस से जुड़ीं बीमारियों (जैसे- निमोनिया) से हुईं मौतों को ही कोरोना से मौत के आंकड़ों में गिना जाएगा। चीन के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना से सिर्फ 2 लोगों की मौत हुई, जबकि इससे पहले सोमवार को 2 लोगों की मौत हुई थी।
चीन में मौतों की गिनती का ये तरीका डब्लूएचओ की गाइडलाइन के खिलाफ है। इतना ही नहीं यही वजह है कि चीन में मौत के आंकड़े कई अन्य देशों में मरने वालों की संख्या से नीचे है। डब्लूएचओ का कहना है कि देश कोरोना से होने वाली मौतों की जांच और रिपोर्ट करने के लिए अलग-अलग प्रक्रियाओं का इस्तेमाल करते हैं, जिससे देशों के बीच तुलना मुश्किल हो जाती है।
बता दें कि चीन इन दिनों कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से आई लहर का सामना कर रहा है। चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ लगातार हो रहे विरोध के चलते पिछले दिनों ही इन प्रतिबंधों को हटाया गया था। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, चीन में बीए5.2 और बीएफ.7 वैरिएंट के चलते कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

 

फ़ाइल फोटो 

 

22 December, 2022

कंगाली की राह पर पाकिस्तान, एक करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं ; वर्ल्ड बैंक ने जारी की रिपोर्ट
आर्थिक वृद्धि मामूली 1.8 प्रतिशत पर स्थिर रहने का अनुमान है।
रूस में फिर राष्ट्रपित बनने की ओर अग्रसर पुतिन ने नागरिकों को धन्यवाद दिया , कहा कि रूस बनेगा मजबूत
यूक्रेन युद्ध में भाग ले रहे सैनिकों के प्रति आभार भी जताया।
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए
गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए शहबाज का समर्थन किया
ईरानी सेना ने पाकिस्तान में जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के कमांडर को मार गिराया
एक-दूसरे के क्षेत्रों पर हवाई हमले के एक महीने बाद हुई है
अमेरिका में फ्लू से लगभग 15 हजार लोगों की मौत
11 हजार से अधिक फ्लू से पीडि़त रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।