Hindi News Portal
09 May, 2025
विदेश

पाकिस्तानी ने रेडियो पर भारतीय गाने पर रोक लगाई भारत के एक्शन के बाद कदम उठाया ।

नई दिल्ली ,02 मई :जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को भारतीय पर्यटकों पर हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है। इस हमले से जहां पूरे भारत में आक्रोश है, वहीं दोनों देशों के बीच जवाबी कार्रवाई का दौर जारी है, जिसका असर अब सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर भी दिखने लगा है। भारत द्वारा पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों और कलाकारों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद, पाकिस्तान ने भी पलटवार करते हुए अपने रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गानों के प्रसारण पर रोक लगा दी है।
इस फैसले को 'देशभक्ति की मिसालÓ बताते हुए, पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (पीबीए) ने गुरुवार, 1 मई 2025 को इसकी पुष्टि की। एसोसिएशन ने कहा कि देश भर के एफएम स्टेशनों से सभी भारतीय संगीत को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। यह कदम पहलगाम की क्रूर घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती कूटनीतिक दुश्मनी और प्रतिशोध के मद्देनजर उठाया गया है।
पाकिस्तान में दशकों से भारतीय गानों और गायकों की जबरदस्त लोकप्रियता रही है। लता मंगेशकर, किशोर कुमार, मोहम्मद रफी जैसे पुराने दिग्गजों से लेकर आज के अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल तक के गाने वहां के रेडियो पर खूब सुने जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने देशभक्ति के हितों का हवाला देते हुए पीबीए के इस कदम की सराहना की है। उन्होंने पीबीए के महासचिव को लिखे एक पत्र में इस फैसले को 'राष्ट्रीय एकजुटताÓ का कदम बताया। पत्र में कहा गया है कि वे पीबीए की इस पहल की गहराई से सराहना करते हैं, जो देश की गरिमा और संप्रभुता को बनाए रखती है। उन्होंने आगे कहा कि यह दिखाता है कि ऐसे मुश्किल समय में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने और मुख्य मूल्यों का समर्थन करने के लिए सभी एकजुट हैं। सूचना मंत्री ने उन सभी मीडिया हितधारकों के प्रयासों को भी सराहा जो देशहित में काम कर रहे हैं और एकता, शांति और देशभक्ति को बढ़ावा देने की दिशा में सरकारी प्रयासों का समर्थन करते हैं।
इससे पहले पहलगाम हमले पर पाक को जवाब देने के लिए भारत ने सभी पाक कलाकारों के सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया था और 16 पाक यूट्यूब चैनल पर भी रोक लगा दी थी। इन सभी 16 यूट्यूब चैनल पर रोक लगाने के साथ हवाला दिया गया था कि यह सभी चैनल भारत में लोगों को गलत सूचना प्रदान कर नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। भारत में जिन पाक यूट्यूब चैनल पर बैन लगा है, उसमें समा टीवी, ऐरी न्यूज, डॉन न्यूज और जियो न्यूज शामिल है।

02 May, 2025

भारत को एक और बडी सफलता, कंधार हाईजैक कांड का मास्टरमाइंड ढेर
भारत ने दोहराया आतंकियों को घर में घुस कर मारेगा।
भारत के हमले से पाकिस्तान में खौफ, संसद में पूर्व मेजर रोते हुए बोले- अल्लाह हमारी हिफाजत करे
"अल्लाह, तू हमें माफ कर दे। हम तेरे सामने सर झुकाते हैं,
भारत की एयर स्ट्राइक के बाद इस्लामाबाद में स्कूल-कॉलेज बंद, आदेश जारी
भारत ने 7 मई को पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया।
सिंधु नदी का पानी रोकने पर पाकिस्तान की गीदड़ भभकी, रक्षा मंत्री बोले- डैम बनाया तो नष्ट कर देंगे
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद तनाव पैदा हुआ
पाकिस्तानी ने रेडियो पर भारतीय गाने पर रोक लगाई भारत के एक्शन के बाद कदम उठाया ।
दशकों से भारतीय गानों और गायकों की जबरदस्त लोकप्रियता है।