Hindi News Portal
09 May, 2025
विदेश

सिंधु नदी का पानी रोकने पर पाकिस्तान की गीदड़ भभकी, रक्षा मंत्री बोले- डैम बनाया तो नष्ट कर देंगे

इस्लामाबाद ,04 मई । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार गहराता जा रहा है। भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कड़े कदमों, जिनमें सिंधु जल संधि (स्रोत के अनुसार) या सिंधु नदी के पानी को लेकर अपनाया गया सख्त रुख भी शामिल है, से पाकिस्तान में खलबली मच गई है। भारत सरकार द्वारा कथित तौर पर सिंधु नदी का एक भी बूंद पानी पाकिस्तान न भेजने के फैसले (स्रोत के अनुसार संधि को रोकने के कदम) ने पड़ोसी देश को बौखला दिया है, जिसके बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को सीधी धमकी दी है।
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू के दौरान बेहद भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान को दिए जाने वाले सिंधु नदी के पानी को रोकना 'आक्रामकताÓ माना जाएगा। जब मंत्री से यह पूछा गया कि यदि भारत सिंधु बेसिन पर कोई बांध बनाकर पानी रोकने की तैयारी करता है, तो पाकिस्तान की क्या प्रतिक्रिया होगी, इस पर ख्वाजा आसिफ ने कहा, यह पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामकता होगी। हमला सिर्फ तोपों और गोलियों से ही नहीं होता, पानी को रोकना या मोडऩा भी पाकिस्तान पर हमला ही है। उन्होंने आगे धमकी देते हुए कहा, अगर उन्होंने (भारत ने) इस तरह का कोई प्रयास किया, तो पाकिस्तान उस स्ट्रक्चर को नष्ट कर देगा।
गौरतलब है कि यह बढ़ा हुआ तनाव 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पैदा हुआ है, जिसमें लश्कर ए तैयबा के मुखौटा संगठन 'द रेसिस्टेंस फ्रंटÓ (ञ्जक्रस्न) के आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस हमले के बाद से ही दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट आई है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं। बड़ी संख्या में पाकिस्तान से संचालित होने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा, शनिवार से भारत ने पाकिस्तान के लिए सभी डाक और पार्सल सेवाओं को भी पूरी तरह से रोक दिया है।

04 May, 2025

भारत को एक और बडी सफलता, कंधार हाईजैक कांड का मास्टरमाइंड ढेर
भारत ने दोहराया आतंकियों को घर में घुस कर मारेगा।
भारत के हमले से पाकिस्तान में खौफ, संसद में पूर्व मेजर रोते हुए बोले- अल्लाह हमारी हिफाजत करे
"अल्लाह, तू हमें माफ कर दे। हम तेरे सामने सर झुकाते हैं,
भारत की एयर स्ट्राइक के बाद इस्लामाबाद में स्कूल-कॉलेज बंद, आदेश जारी
भारत ने 7 मई को पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया।
सिंधु नदी का पानी रोकने पर पाकिस्तान की गीदड़ भभकी, रक्षा मंत्री बोले- डैम बनाया तो नष्ट कर देंगे
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद तनाव पैदा हुआ
पाकिस्तानी ने रेडियो पर भारतीय गाने पर रोक लगाई भारत के एक्शन के बाद कदम उठाया ।
दशकों से भारतीय गानों और गायकों की जबरदस्त लोकप्रियता है।