Hindi News Portal
09 May, 2025
अपराध

महिला पुलिस आरक्षक ने अपने ही देवर से खुद की इज्जत बचाई तो बढ़े सास-ससुर ने जुल्म ढाए

जबलपुर 10 जनवरी ; पुलिस विभाग में नौकरी कर एक तरफ जहां महिला आरक्षक समाज की महिलाओं की रक्षा कर रही है वहीं दूसरी तरफ घर में ही वो बार-बार ससुरालवालों के जु्ल्मों का शिकार हो रही है। इतना ही नहीं देवर की बुरी नजर से बचकर जब उसने देवर को जेल पहुंचाया तो सास-ससुर के सितम इतने बढ़ गए कि अब वो घर छोडऩे को मजबूर है और खुद की इज्जत बचाने के लिए उसे दर-दर से भटकना पड़ रहा है।
मामला जबलपुर का है जहां महिला आरक्षक ने जो अपनी आपबीती बताई है वो हैरान कर देने वाली है। देवर की थी बुरी नजर सास-ससुर से परेशान होकर घर छोडऩे को मजबूर महिला आरक्षक ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा है कि वो सिंगरौली में महिला आरक्षक है। उसकी शादी जबलपुर के आधारताल इलाके में हुई थी। दो साल पहले बेंगलुरू में रहने वाला देवर जबलपुर आ गया। देवर उस पर हमेशा से ही बुरी नजर रखता था । लेकिन एक दिन तो उसने रिश्तों की मर्यादाओं को लांघते हुए उसके साथ रेप करने की कोशिश की। उसने विरोध किया और अपनी आबरू बचाकर पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर आरोपी देवर को जेल हो चुकी है। सास-ससुर के बढ़े सितम पीडि़त महिला आरक्षक के मुताबिक जब उसने देवर की घिनौनी हरकत का विरोध किया और उसे जेल भिजवाया तो सास-ससुर के सितम बढ़ गए उसे बात बात पर प्रताडि़त किया जाने लगा और अब प्रताडऩा इस कदर बढ़ चुकी है कि वो अपना घर छोडऩे को मजबूर है।
महिला पुलिस आरक्षक का आरोप है कि उस पर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। सास-ससुर ने दबाव बनाकर पति को भी अपनी तरफ कर लिया है और मुझ पर आरोप लगाया जा रहा है कि मैंने जायदाद व संपत्ति के लिए ये सब किया है जबकि मैंने खुद घर बनवाने के लिए 4 लाख रुपए दिए थे। सास-ससुर ने प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया है। सास ने एसपी ऑफिस में जन सुनवाई में भी शिकायत दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि छोटे बेटे पर झूठे आरोप लगाकर उसे जेल भिजवाया है।

10 January, 2023

लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग केस में राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम कॉलेज और क्लब-90 पहुंची
छात्राओं की सुरक्षा से जुड़े इंतजामों जांच की।
हिंदू छात्राओं से दुष्कर्म के आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर
आरोपी को शहर के हमीदिया अस्पताल में भर्ती करा दिया है
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के विरूद्ध धारा-163 के तहत कार्यवाही की जाएगी- हरिनारायणचारी मिश्र
ग्रुप एडमिन की यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी
महंगे शौक के लिए बने लुटेरे का गेंग पकडया गिरफ्तार दो सदस्य फरार हैं,
गोविंदपुरा क्षेत्र समेत अन्य इलाकों में मोबाइल झपटने की घटनाएं बढ़ गई थीं।
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी का घर में मिला शव, पत्नी पर हत्या की आशंका
पत्नी और बेटी घर के लिविंग रूम में थीं।