Hindi News Portal
अपराध

धर्म छिपाकर युवती से दोस्ती की, अब धमकी देकर मांग रहा पांच लाख रुपये

भोपाल 1 फरवरी ; राजधानी में 28 साल की एक कामकाजी युवती से धर्म छिपाकर दोस्ती, फिर छेडख़ानी और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपी की सच्चाई सामने आने के बाद युवती ने उससे मिलना-जुलना बंद कर दिया था। इस पर आरोपी युवती को तमाम तरह से परेशान और ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपये मांग रहा है। तंग आकर युवती ने महिला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।महिला थाना प्रभारी अंजना धुर्वे के मुताबिक भोपाल की रहने वाली 28 साल की युवती निजी कंपनी में काम करती है। युवती जिस बहुमंजिला इमारत में रहती है, उसके नीचे ही शेख साहिल नाम का युवक रहता है। उसने युवती से दोस्ती करने के लिए अपना नाम अंशु रख लिया था। दोस्ती करने के बाद आरोपी युवती को राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में घुमाने ले गया। उसने कई स्थानों पर उसके साथ फोटो भी ले लिए थे। इसमें युवती उसके काफी करीब नजर आ रही है। जब युवती को पता चला कि शेख साहिल हिंदू नहीं मुस्लिम है, तो उसने आरोपी से दूरियां बढ़ा लीं। इसका एहसास होने पर आरोपी ने युवती के घर आकर उसे धमकाना शुरू कर दिया और उसके साथ अश्लील हरकत भी की। इस दौरान परिजनों ने युवती की सगाई किसी और से कर दी तो वह युवती को धमकाने लगा और उसके साथ बिताए पलों के फोटो दिखाकर उसे परेशान करने लगा। युवती ने उसे समझाया तो वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। वह घर से बाहर निकलने पर उसका आते-जाते पीछा करने लगा। वह उससे छुटकारा पाने के लिए पांच लाख रुपये की मांग कर रहा है। वह उसके मंगेतर से शादी तोडऩे की भी धमकी देकर जान से मारने की बात कह रहा है। तंग आकर युवती ने महिला थाना पुलिस की मदद ली

01 February, 2023

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है