Hindi News Portal
09 May, 2025
अपराध

इंदौर में हिट एंड रन का केस- डंपर ने दो दोस्तों को रौंदा, दो की मौके पर मौत

इंदौर,02 फरवरी ; नेमावर रोड पर हिट एंड रन का मामला सामने आया है। गत सुबह सात बजे भीषण सड़क हादसे में दो दोसतों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार उनका तीसरा साथी घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीनों बाइक सवारों को एक डंपर ने चपेट में ले लिया था। डंपर छोड़कर ड्रायवर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर जब्त कर लिया है और ड्रायवर की तलाश में जुट गई है। इसके लिए आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज भी पता करवाए जा रहे हैं।
आजाद नगर टीआई इंद्रेश त्रिपाठी के मुताबिक घटना नेमावर रोड ब्रिज के नजदीक की है। यहां रेत खाली कर खुड़ैल की तरफ जा रहे डंपर नंबर एमपी 09 एचएच 8968 के ड्रायवर ने बाइक से जा रहे करण (19) पुत्र संतोष रंगीले निवासी देवगुराडिय़ा और संजय (19) पुत्र नानूलाल और अनिल को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों सड़क पर गिर गए। डंपर का पिछला पहिया करण और संजय के ऊपर से गुजरने से दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यहां मौजूद लोगों ने पीछा कर डंपर को रोक लिया। इसके बाद डंपर का ड्रायवर मौके से फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक दोनों हरदा के पास कन्नौज ग्राम के रहने वाले हैं। तीन साल से इंदौर में रहकर मजदूरी कर रहे थे। बताया जाता है कि दोनों मजदूर चौक की ओर से आ रहे थे तभी उन्हें डंपर ने चपेट में ले लिया। पुलिस के मुताबिक अभी इस हादसे में तीसरे युवक अनिल के बयान नहीं हुए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि डंपर पीछे से इन्हें टक्कर मारते हुए निकल गया था। पुलिस के मुताबिक करण के परिवार में माता-पिता, छोटा भाई और एक छोटी बहन है। वहीं संजय के परिवार में छोटा भाई हे। परिवार के मुताबिक दोनों की शादी नहीं हुई थी।

02 February, 2023

लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग केस में राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम कॉलेज और क्लब-90 पहुंची
छात्राओं की सुरक्षा से जुड़े इंतजामों जांच की।
हिंदू छात्राओं से दुष्कर्म के आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर
आरोपी को शहर के हमीदिया अस्पताल में भर्ती करा दिया है
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के विरूद्ध धारा-163 के तहत कार्यवाही की जाएगी- हरिनारायणचारी मिश्र
ग्रुप एडमिन की यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी
महंगे शौक के लिए बने लुटेरे का गेंग पकडया गिरफ्तार दो सदस्य फरार हैं,
गोविंदपुरा क्षेत्र समेत अन्य इलाकों में मोबाइल झपटने की घटनाएं बढ़ गई थीं।
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी का घर में मिला शव, पत्नी पर हत्या की आशंका
पत्नी और बेटी घर के लिविंग रूम में थीं।