Hindi News Portal
09 May, 2025
लाइफस्टाइल

भोपाल स्टेशन पर रेल कर्मियों ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए महिला यात्री का लैपटॉप लौटाया ।

भोपाल ; 13 फरवरी : आज भोपाल स्टेशन पर रेल कर्मियों ने ईमानदारी का परिचय देते हुए ट्रेन में छूटा महिला यात्री का लैपटॉप को वाक्या यह है कि ट्रैन नम्बर 22404 नई दिल्ली-पॉन्डिचेरी एक्सप्रेस में कोच बी-4 में बर्थ नम्बर-42 पर नई दिल्ली से भोपाल की यात्रा कर रही भोपाल निवासी महिला यात्री निकिता रोकड़े का आज दिनांक 13.02.2023 को भोपाल स्टेशन पर उतरने के दौरान उनका लैपटॉप गाड़ी में छूट गया और गाड़ी आगे की ओर रवाना हो गई।
इसकी सूचना ड्यूटी पर तैनात उप स्टेशन प्रबन्धक (वाणिज्य) अखिलेश खरे को मिलने पर उन्होंने गाड़ी में ड्यूटी कर रहे मंडल के इटारसी टीटीई स्टाफ एस.के.साहू को सूचित कर लैपटॉप को अपनी कस्टडी में लेने को कहा। एस.के. साहू द्वारा बताई गई बर्थ से लैपटॉप को सही सलामत बरामद किया गया। एस.के. साहू द्वारा लैपटॉप को इटारसी से दक्षिण एक्सप्रेस से वापस भोपाल लाया गया। इसके बाद यात्री को स्टेशन बुलाकर ऑन ड्यूटी उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य ) जावेद अंसारी एवं स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) राजेश रायकवार की मौजूदगी मे लैपटॉप सुपुर्द किया गया। ईमानदारी पूर्वक किये गए इस सराहनीय कार्य के लिए यात्री ने रेल प्रशासन रेल कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया ।

13 February, 2023

गर्लफेंड के साथ चाउमीन खा रहे ,बेटे को मां ने देखा तो सरेराह पिटाई कर दी
मारपीट की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुची
दामाद के साथ भागी सास पकड़ी गई, बोली अब ये ही मेरा पति है ।
सास सपना ने कई खुलासे किए
महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म,दो की हालत गंभीर
दो बेटियां और दो बेटे हैं।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बाल चित्रकार शीतल गुप्ता ने शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह से भेट कर उनका चित्र किया
भारत के गृहमंत्री अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को उनके चित्र भेंट किए
तुमको हमारी उमर लग जाए... कार्तिकेय की शादी में पापा शिवराज और मां साधना ने डांस किया
दोनों एक-दूसरे के लिए पुराने-सदाबहार गाने पर झुमते हुए नजर आये