Hindi News Portal
अपराध

भाजपा मंडलाध्यक्ष पर बलात्कार का आरोप

स्लीमनाबाद -/कटनी ,04 मार्च ;भाजपा मंडल अध्यक्ष धरवारा क्षेत्र अनिल दुबे पर धारा 376 (2) एन का आरोप लगाया गया है। नगर अध्यक्ष भाजपा धरवारा महेंद्र (पप्पू) दुबे, एसडीओपी मोनिका तिवारी, विपिन सिंह टी आई स्लीमनाबाद और बहोरीबंद टी आई मनोज मिश्रा सलैया फाटक (बजरंग दल) इन सबके कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान के बाद पुलिस कार्यवाही कर रही है । लेकिन अब पुलिस के सामने आध्यत्मिक अडचने आ गई हैं कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता कथित देवतुल्य माने जाते हैं तो देवताओं के समान माने जाने वाले भाजपा मंडलाध्यक्ष अनिल दुबे को गिरफ्तार करने पर स्लीमनाबाद पुलिस को कहीं महापाप न लग जाए द्य इस पाप से स्वयं को सुरक्षित रखने के उपाय जानने के लिए पुलिस महामना जनप्रतिनिधियों की शरण में आए दिन जाकर मंत्र दीक्षा ले रही है और जनप्रतिनिधि द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष धरवारा अनिल दुबे बलात्कारी आरोपी "376 "2" (एन )को तीन हफ्ते से बचाया जा रहा है । पुलिस को कह दिया गया है कि वह देवतुल्य नेताश्री को अपने अपवित्र हाथों से हरगिज न स्पर्श करे इसी लिए अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार नही कर पाई है आरोपी को जनप्रतिनिधि सम्राट वैसे पीडि़त के ऊपर ये केस न करने का दबाव बना रहे थे और प्रताडि़ता ने देवताओं के समान दुष्कर्मियों के खिलाफ बयान दे डाले की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली बीजेपी के इस नारे को बीजेपी के ही नेता कालिख पोतने में लगे हैं । साथ ही ऐसे अपराधियों को पुलिस और पार्टी के नेताओं का ही संरक्षण मिलता है।नौकरी देने का वरदान देकर शीलहरण किया देवतुल्य ने ताजे मामले में महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले भाजपा नेता को पुलिस 20 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं ढूंढ पाई है। जबकि भाजपा नेता क्षेत्र में खुलेआम घूम रहा है। भाजपा नेता ने महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर बहला- फुसला कर दुष्कर्म किया। जिसकी रिपोर्ट महिला ने संबंधित थाने में 5 फरवरी को थाना पहुँचकर दर्ज कराई। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार धरवारा निवासी भाजपा नेता अनिल दुबे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है।
जिले भर में यह दुष्कर्म का मामला सरगर्मी से चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा तो क्षेत्र में यह भी है कि भाजपा के उच्च पदाधिकारियों के दबाव में पुलिस आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।ऐसा आचरण था स्वयंभू देवतुल्य कापुलिस ने बताया कि खितौला थाना क्षेत्र की एक महिला महिला ने स्लीमनाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि धरवारा निवासी अनिल दुबे जो भाजपा में क्षेत्रीय मंडल में मंत्री के पद में पूर्व में रह चुका है जिसने महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाकर कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर महिला को पिला दिया जिसके बाद महिला के साथ दुष्कर्म कर उसके फोटो ले लिए फिर लगातार उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ साल भर दुष्कर्म करता रहा द्यजब महिला को बर्दाश्त के बाहर हो गया तब हिम्मत करके महिला ने भाजपा नेता के खिलाफ पांच फरवरी को स्लीमनाबाद थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए भाजपा नेता के खिलाफ धारा 376, 506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
जबकि आरोपी अनिल दुबे पुलिस गिरफ्त से बाहर है द्यकिस एम एल ए का अनैतिक दबाव है ?क्षेत्रीय लोगों की जुबान में एक ही प्रश्न चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर भाजपा नेता अनिल दुबे की गिरफ्तारी इतने दिनों बाद भी क्यों नहीं हुई आरोपी को आखिर किन नेताओं का संरक्षण प्राप्त है जो अभी तक गिरफ्तारी से बचा हुआ है वही सूत्रों की माने तो आरोपी को बचाने में पार्टी के ही कुछ पदाधिकारियों और एक एमएलए का दबाव है जिससे आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हो सका है।डराने गया था एक अन्य देवता समान नेताभाजपा के देवतुल्य कहे जाने वाले नेताओं में एक महेंद्र पप्पू दुबे के बारे में पीडि़ता ने कहा है कि वह उसे घर आकर दुनियादारी समझाता रहा फिर झल्लाकर धमकी देकर गया है कि रिपोर्ट होने पर तेरी दुर्गति तय है द्य अब भाजपाई शक्ति के सामने पुलिस कुछ कर नहीं कर सकती है , राम जी की कृपा जिस पर हो जाएगी वही तर जाएगा द्य

05 March, 2023

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है