Hindi News Portal
09 May, 2025
लाइफस्टाइल

कल्याणी सुनीता को शासन की योजना से लाभ पाकर बहुत खुश हुई ।

मुरैना 07 मार्च ,कल्याणी श्रीमती सुनीता पत्नि स्वर्गीय श्री राकेश प्रजापति शासन की योजनाओं का लाभ लेकर बहुत खुश हैं। कल्याणी श्रीमती सुनीता कहती हैं कि अब मेरा भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल में पंजीयन होकर कार्ड मिल जाने से मेरे बच्चों की पढ़ाई लिखाई फ्री हो रही है। मुझे आयुष्मान कार्ड भी मिला है इसका उपयोग भी मैं आकस्मिक बीमारियों के समय कर सकूंगा।जनपद पंचायत अंबाह की ग्राम पंचातय दोहरा निवासी कल्याणी श्रीमती सुनीता प्रजापति ने बताया कि मेरे पति राकेश प्रजापति 10 वर्ष पूर्व गुजर गये थे। मेरे पास 4 बच्चे थे। उनका भरण पोषण, उनका लालन पालन, उनकी पढ़ाई लिखाई मेरे लिये नासूर बनती जा रही थी। एक दिन पंचायत सचिव ने बताया कि मध्यप्रदेश भवन संनिर्माण कर्मकार कल्याण के तहत श्रमिकों का कार्ड बनाया जाता है। इस कार्ड से बच्चों की पढ़ाई लिखाई जहां तक शादी विवाह की जिम्मेदारी सरकार के द्वारा वहन की जाती है। कल्याणी सुनीता प्रजापति ने बताया कि मैं जनपद कार्यालय अंबाह पहुंचकर श्री सुमन चक चौहान को अपनी व्यथा सुनाई। जनपद सीईओ ने तत्काल भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल के तहत पंजीयन कराया और प्रतिमाह प्रतियूनिट के हिसाब से पांच किलो राशन दिलाने के लिये पात्रता पर्ची जारी कराई। साथ ही आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाया गया ताकि प्रतिवर्ष पांच लाख रूपये तक का इलाज मुफत मिल सके। वहीं लड़की के विवाह के लिये 51 हजार रूपये की सहायता दिलाई गई। इस राशि से बेटी की शादी आसानी से मेरे द्वारा कराई गई। मैं केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के प्रति बहुत बहुत आभारी हूं। मेरे उपर योजनाओं की बौछार होने लगी। आज मैं सुकून से अपनी बची जिंदगी को पार कर रही हूं। मुझे मेरे परिवार को प्रदेश सरकार की योजनाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है। शासन की इन योजनाओं में मेरी जिंदगी ही बदल दी। इसके लिये मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देती हूं।

08 March, 2023

गर्लफेंड के साथ चाउमीन खा रहे ,बेटे को मां ने देखा तो सरेराह पिटाई कर दी
मारपीट की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुची
दामाद के साथ भागी सास पकड़ी गई, बोली अब ये ही मेरा पति है ।
सास सपना ने कई खुलासे किए
महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म,दो की हालत गंभीर
दो बेटियां और दो बेटे हैं।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बाल चित्रकार शीतल गुप्ता ने शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह से भेट कर उनका चित्र किया
भारत के गृहमंत्री अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को उनके चित्र भेंट किए
तुमको हमारी उमर लग जाए... कार्तिकेय की शादी में पापा शिवराज और मां साधना ने डांस किया
दोनों एक-दूसरे के लिए पुराने-सदाबहार गाने पर झुमते हुए नजर आये