Hindi News Portal
09 May, 2025
अपराध

इंस्टा पर दोस्ती के बाद रेप, शरीर पर ब्लेट से नाम लिखा , पीड़िता पर पेशाब किया

कानपुर 06 मार्च;यूपी के कानपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आय़ा है। यहां 16 वर्षीय लड़की से आरोपी युवक ने इंस्टा पर दोस्ती की फिर तीन साल तक अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रेप किया। इतना ही नहीं उसने पीड़िता से लाखों के जेवर और नकदी भी हड़प ली।
आरोपी वीडियो कॉल पर पीड़िता के सीने पर नाम लिखवाता था। उसके ऊपर पेशाब भी किया। इसका खुलासा उस समय हुआ जब एक सप्ताह पूर्व घर आई पीड़िता को युवक ने शुक्रवार को कैफे बुलाकर नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर रेप किया। इसके बाद दोस्तों के पास ले गया। किसी तरह घर छूट कर किशोरी ने घर वालों को फोन किया तो परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई।
पीड़िता के माता-पिता डॉक्टर हैं जो बर्रा में सरकारी अस्पतालों में तैनात है। उनकी इकलौती पुत्री कोटा से हाईस्कूल संग आईआईटी की तैयारी कर रही है। पिता के मुताबिक तीन साल पहले बेटी पास के स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ती थी। इसी दौरान जरौली निवासी विनय ठाकुर ने इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती कर ली। घर से गहने गायब होने लगे। शक होने पर बेटी का मोबाइल चेक किया तो विनय ने रुपयों की मांग की थी।
युवक के घर में शिकायत की तो घर वालों ने कहा कि अब बेटा कुछ नहीं करेगा। पिता के मुताबिक बेटी का कोटा के बोर्डिंग स्कूल में दाखिला करा दिया। इसके बावजूद आरोपी उसका पीछा करते हुए कोटा पहुंच गया। सोशल मीडिया पर मैसेज कर धमकी दी कि यदि तुम मुझसे मिलने होटल नहीं आई तो तुम्हारे पिता को गोली मार दूंगा। सहमी बेटी होटल पहुंची तो वहां भी दुष्कर्म किया।
पिता का आरोप है कि एक सप्ताह पूर्व आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बर्रा स्थित कैफे बुलाया। हुक्का और नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म किया। नशे की हालत में गाड़ी में बैठा कर सुनसान जगह ले गया, जहां उसके दोस्त अजय व अमन सेंगर ने भी रेप का प्रयास किया। थाना प्रभारी के मुताबिक तीन नामजद के खिलाफ पॉक्सो समेत संगीन धाराओं में केस दर्ज कर रविवार रात आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

06 March, 2023

लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग केस में राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम कॉलेज और क्लब-90 पहुंची
छात्राओं की सुरक्षा से जुड़े इंतजामों जांच की।
हिंदू छात्राओं से दुष्कर्म के आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर
आरोपी को शहर के हमीदिया अस्पताल में भर्ती करा दिया है
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के विरूद्ध धारा-163 के तहत कार्यवाही की जाएगी- हरिनारायणचारी मिश्र
ग्रुप एडमिन की यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी
महंगे शौक के लिए बने लुटेरे का गेंग पकडया गिरफ्तार दो सदस्य फरार हैं,
गोविंदपुरा क्षेत्र समेत अन्य इलाकों में मोबाइल झपटने की घटनाएं बढ़ गई थीं।
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी का घर में मिला शव, पत्नी पर हत्या की आशंका
पत्नी और बेटी घर के लिविंग रूम में थीं।