Hindi News Portal
09 May, 2025
अपराध

नर्स से मारपीट कर खेत में दुष्कर्म किया

भोपाल,30 अप्रैल : कोलार इलाके में नर्स के साथ इंस्टाग्राम दोस्त ने घुमाने के बहाने बाइक से एक खेत में ले गया और मारपीट कर दुष्कर्म किया। इसके बाद वह युवती को जबरन अपने कमरे पर ले जाने लगा, जान बचाने के लिए नर्स चलती बाइक से कूद गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।कोलार थाना पुलिस के मुताबिक गोविंदपुरा क्षेत्र में रहने वाली 24 वर्षीय युवती एक अस्पताल में नर्स की ड्यूटी करती है। युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि एक माह पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती नरेंद्र पटेल नाम के युवक से हुई थी। दोनों की फोन पर सामान्य बातचीत भी होने लगी थी। 27 अप्रैल की रात को नरेंद्र ने फोन करके युवती से रूबरू मिलने की बात कही। पहले तो युवती ने मना कर दिया, लेकिन काफी आग्रह करने पर उसने कस्तूरबा अस्पताल के पास आने को कह दिया। रात 11 बजे नरेंद्र वहां पहुंचा। बातचीत के दौरान नरेंद्र ने आइसक्रीम खाने के बहाने आइएसबीटी ले आया।आइसक्रीम खाने के बाद वह युवती से बोला कि तुम्हे बाइक से कमरे तक छोड़ देता हूं।
इसके बाद वह धोखे से उसे बांसखेड़ी में एक खेत में ले गया। वहां मारपीट करते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। युवक ने नर्स का फोन भी छीन लिया। इसके बाद वह उसे अपने कमरे पर ले जाने लगा। इस दौरान कोलार स्थित शिवजानकी के पास एक सुरक्षा गार्ड को खड़ा देखा तो बाइक से कूद पड़ी। गार्ड ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर नरेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। वह फिजियोथैरेपिस्ट है।

30 April, 2023

लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग केस में राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम कॉलेज और क्लब-90 पहुंची
छात्राओं की सुरक्षा से जुड़े इंतजामों जांच की।
हिंदू छात्राओं से दुष्कर्म के आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर
आरोपी को शहर के हमीदिया अस्पताल में भर्ती करा दिया है
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के विरूद्ध धारा-163 के तहत कार्यवाही की जाएगी- हरिनारायणचारी मिश्र
ग्रुप एडमिन की यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी
महंगे शौक के लिए बने लुटेरे का गेंग पकडया गिरफ्तार दो सदस्य फरार हैं,
गोविंदपुरा क्षेत्र समेत अन्य इलाकों में मोबाइल झपटने की घटनाएं बढ़ गई थीं।
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी का घर में मिला शव, पत्नी पर हत्या की आशंका
पत्नी और बेटी घर के लिविंग रूम में थीं।