Hindi News Portal
अपराध

मुरैना में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, छह की मौत

मुरैना 5 मई ; मुरैना के सिहौंनिया थाना क्षेत्र के तहत लेपा गांव में जमीन के विवाद में दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। संघर्ष के दौरान दोनों गुटों के लोगों ने लाठियों से हमला किया और बंदूकों से फायरिंग की। फाइरिंग में छह लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सिंहौनिया सहित आसपास के थानों से भी पुलिस बल लेपा गांव भेजा गया है। घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थति बनी हुई है।
गांव से मृतकों के शवों को मुरैना अस्पताल में पीएम के लिए लाया गया है। साथ ही घायलों को भी इलाज के लिए मुरैना अस्पताल में भर्ती कराया गया है।फायरिंग में लेस कुमारी पत्नी वीरेंद सिंह, बबली पत्नी नरेंद्र सिंह तोमर, मधु कुमारी पत्नी सुनील तोमर, गजेंद्र सिंह पुत्र बदलू सिंह, सत्यप्रकाश पुत्र गजेंद्र सिंह व संजू पुत्र गजेंद्र सिंह है। घायलों में विनोद सिंह पु. सुरेश सिंह तोमर, वीरेंद्र पुत्र गजेंद्र सिंह है।विवाद के दौरान मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना का वीडियो भी बनाया है। इसमें हमलावर लोगों को लाठियों से पीट रहे हैं। कुछ लोग बंदूक और लाठियां लेकर सड़क पर खड़े हैं। इसी बीच एक युवक आता है और एक के बाद एक गोली मार देता है।गोली लगने के बाद सभी लोग जमीन पर पड़े दिख रहे हैं।
घटनास्थल पर बच्चे भी थे, जिन्हें एक महिला ने आवाज लगाकर घरों के अंदर बुला लिया। इस महिला की आवाज भी वीडियो में आ रही है।बताया जा रहा है कि 10 साल पहले 2013 में धीर सिंह तोमर और गजेंद्र सिंह तोमर के परिवार के बीच विवाद हुआ था, इस दौरान धीर सिंह के परिवार के दो लोगों की मौत हो गई थी। हत्या का आरोप गजेंद्र सिंह के परिवार पर लगा था।
जिस परिवार के छह लोगों की हत्या हुई है उस परिवार का मुखिया गजेंद्र सिंह तोमर कई साल से राजीनामा का प्रयास कर रहा था, क्योंकि इस विवाद में गांव में उसकी 30 बीघा जमीन बंजर पड़ी थी, दो घर वीरान हो गए थे।
बताया गया है, कि दीपावली के समय पर गजेंद्र सिंह कुछ नाते-रिश्तेदारों के साथ गांव में आया और 2013 में जिन दो भाइयों की हत्या हुई थी उनके परिवार से राजीनामा का प्रस्ताव रखा।राजीनामें में गजेंन्द्र सिंह ने 10 लाख रुपये नकद और एक मकान दिया। इसके बाद अंबाह कोर्ट में चल रहे हत्या के मामले में बयान बदलने और गजेंद्र सिंह के परिवार को फिर गांव में आने की सहमति दी गई।
इस राजीनामे के बाद गजेंद्र सिंह ने अपनी दो पोतियों संध्या व शिवानी की शादी अपने पुश्तैनी घर से करने की योजना बनाई। संध्या व शिवानी की शादी 28 जून को होनी थी, इसीलिए यह परिवार गांव में आया, जहां वह धोखे का शिकार हो गए।
शुक्रवार सुबह आरोपी परिवार के लोगों ने गजेंद्र सिंह के परिवार पर पहले लाठी डंडों से हमला किया, जब विवाद और बढ़ा तो धीर सिंह के पक्ष के श्यामू और अजीत ने मिलकर गजेंद्र सिंह और उसके परिवार पर गोलियां चलाना शुरू कर दी।फायरिंग कर हत्या करने के बाद आरोपी परिवार सहित फरार हो गए। साथ ही गांव में इस घटना के बाद से सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव का कोई भी व्यक्ति कुछ कहने के लिए तैयार नहीं है।
पुलिस मौके पर पहुंच गई है। साथ ही आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि अभी आरोपी खेतों व बीहड़ों में छिपे हो सकते हैं।

05 May, 2023

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है