Hindi News Portal
अपराध

पुलिस ने आईटीआई छात्र समेत दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया 18 किलो गांजा जप्त

भोपाल। भोपाल क्राईम ब्रांच ने 18 किलो गांजे के साथ आईटीआई छात्र समेत दो अन्य आरोपियों को गांजा तस्करी में गिरफ्तार किया है। जो ओडिशा से गांजे की खेप लाकर नागपुर के रास्ते भोपाल लाकर बेचा करते थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सूचना मिली थी कि कोलार पुलिया डी मार्ट के पास तीन व्यक्ति बाइक पर सवार थेले में गांजा लिए बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना मिलते है ब्रांच पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया। पूछताड़के दौरान तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह उड़ीसा से 18 किलो गांजा नागपुर के रास्ते भोपाल लेकर आए थे
जो उन्हें भोपाल में ही खपना था। पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने अपने नाम सुरेश गौर फीतलन कर को गिरना किस के मंडी नहरा निवासी सेतपुरा कॉलोनी चंदवड मंडी सी तथा सत्यमपि निवासी प्रियंका नगर, कोलार बताए हैं। जिसमें प्रियंका नगरकीला निवासी सत्यम त्रिपाठी आईटीआई द्वितीय वर्ष का छात्र बताया जा रहा है। पुलिस ने तीनों पर कर उनके खिलाफ के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

21 May, 2023

पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है
रेप मामले में दोषी आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली, मांगी थी जमानत
आसाराम ने चिकित्सा के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी थी।
दो खूंखार आतंकी इलाज कराने जेपी अस्पताल पहुंचे , छावनी में तब्दील हुआ परिसर
भोपाल सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।
हरदा पटाखा फैक्ट्री का आरोपी मालिक, दिल्ली जाते वक्त गिरफ्तार
ब्लास्ट में 13 लोगों की हुई थी मौत, 125 से अधिक घायल हुए